मेरा नाम रोहित है
मेरा नाम रोहित है और मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ। मैं केवल 23 की उम्र में किडनी रोगी रह चूका हूँ। आप भी यही सोच रहे होंगे कि इतनी छोटी उम्र में मेरी किडनी कैसे खराब हो सकती है? लेकिन यह सच है, इतनी छोटी उमे में मेरी किडनी खराब हो चुकी थी। मेरा साथ ऐसा जिम जाने के कारण से हुआ है। आप लोग सोच रहे होंगे की जिम जाने से तो बॉडी बनती है किडनी थोड़ी खराब हो सकती है। मैं भी बॉलीवुड हीरो को देख देख कर उनके जैसे बॉडी बनाना चाहता था, तो मैंने भी अपने दोस्तों के साथ जिम ज्वाइन कर ली। शुरुआत में तो हम केवल एक ही टाइम जिम जाते थे, लेकिन मुझे जल्दी बॉडी बनानी थी तो मैंने दो टाइम जिम जाना शुरू कर दिया। इतना तो ठीक था, लेकिन मैंने इसके साथ प्रोटीन लेना भी शुरू कर दिया। मेरे सभी दोस्तों ने इसके लिए मुझे टोका कि मैं प्रोटीन ना लूँ। लेकिन मुझे जल्दी बॉडी बनानी थी, मैंने ट्रेनर से बात कर कर सबसे महंगे वाला प्रोटीन ले लिया। वो महंगा प्रोटीन सच में मुझ पर बहुत महंगा पड़ा। ट्रेनर ने मुझे प्रोटीन देते हुए कहा था कि इसे कम ही खाना है और जिम पर ज्यादा ध्यान देना है। मैंने उस टाइम तो हाँ में सर हिला दिया, लेक...