पेशेंट जर्नी – ओमवती


मेरा नाम ओमवती है और मेरी उम्र 44 साल है। मैं मुजफ्फरनगर की रहने वाली हूं। पेशे से मैं एक टीचर हूं और अपने का घर को भी सभालती हूं। मैं और मेरे पति दोनों ही जॉब करते हैं और तब ही हमारा घर चल पाता है। लेकिन फिर मेरी तबियत खराब रहने लगी, अधिक थकान रहना, हाई ब्लड प्रेशर रहना, हाथ-पैरों मे सूजन और पेट दर्द रहता था। जब अचानक हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल में भर्ती करवाया, तब पता चला की मुझे क्रोनिक किडनी डिजीज है।
मुझे इसके इलाज के लिए दर्बदर भटकना पड़ रहा था, काफी दर्द और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और मैं एलोपैथी इलाज लेकर थक चुकी थी, क्योंकि उससे शरीर में कोई सुधार आ ही नहीं रहा था। मेरा घर का खर्च भी निकल नहीं पा रहा था। मेरे पति को उनके दोस्त के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा के बारे में पता चला और तब उन्होंने कर्मा आयुर्वेदा के बारे में सर्च किया, इसकी जानकारी निकाली। तब हमने कर्मा आयुर्वेदा से इलाज शुरू कर दिया।
आयुर्वेदिक इलाज शुरू करने से पहले में क्रिएटिनिन लेवल – 4mg/dL था लेकिन अब मेरा क्रिएटिनिन लेवल घटकर – 2.2mg/dL पर आ गया है। यहां तक की अब मैं घर का सारा काम करती हूं और शारीरिक तौर पर काफी स्वस्थ महसूस कर रही हूं। मेरी इन रिपोर्ट को देखकर एलोपैथी डॉक्टर भी हैरान थे, मरीज में इतना सुधार आया कैसे। जो अस्पताल में किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भी कर्मा आयुर्वेदा के बारे में बताया।


Can Ayurvedic Medicine For Creatinine Help Kidney Patients?


Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?