पेशेंट जर्नी – चम्पा बेगम


चम्पा बेगम नाम है मेरा, ढाका बांग्लादेश से आई हूं। मुझे किडनी में परेशानी थी और एलोपैथी डॉक्टर से जांच करवाने के बाद पता चला कि, मेरा क्रिएटिनिन बेहद हाई लेवल पर पहुंच गया है और डायलिसिस करवाने के लिए बोल दिया था। मेरा हफ्ते में दो बार डायलिसिस चल रहा था, जिसकी वजह से मुझे दर्द और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मैनें दोबारा जीने की उम्मीद छोड़ दी थी।
मेरे बेटे को यूट्यूब के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा के बारे में पता चला, और कर्मा आयुर्वेदा की सारी पेशेंट वीडियो को देखी। तब मुझे भरोसा हो गया कि, कर्मा आयुर्वेदा से मैं भी ठीक हो सकती है। मेरे बेटे ने बिना देरी किए, मेरा कर्मा आयुर्वेदा से इलाज शुरू कर दिया। मात्रा कुछ दिनों में मुझे अपने अंदर सुधार दिखने लगा और देखते ही देखते मेरा क्रिएटिनिन लेवल भी सामान्य पर आने लगा। पहले मेरा क्रिएटिनिन लेवल 8.5mg/dL था और अब डॉ. पुनीत धवन के द्वारा दिए गए आयुर्वेदिक उपचार की मदद से मेरा क्रिएटिनिन लेवल घटकर – 1.47mg/dL आ गया। डायलिसिस से भी छुटकारा मिल गया है। सभी समस्याएं खत्म हो गई है काफी अच्छे से चलती-फिरती हूं, थकान न होना और खाना पीना अच्छे से लेना। मैं अब बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रही हूं।



Best Chronic Kidney Disease Treatment In Ayurveda


Popular posts from this blog

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?