पेशेंट जर्नी – अजय साहू
मेरा
नाम अजय साहू है और मैं बरेली से दिल्ली आया हूं, सिर्फ आयुर्वेदिक इलाज के लिए।
मैं करीब 7 महीने से किडनी की बीमारी का सामना कर रहा था और 2 महीने से हफ्ते में
2 बार डायलिसिस करवा रहा था। इस गंभीर बीमारी की वजह से मुझे कई समस्याओं का सामना
करना पड़ रहा था जैसे – यूरिन की समस्या, हाई क्रिएटिनिन लेवल, हाथ-पैरों में सूजन
और भूख न लगना। फिर मुझे किसी ने कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में
बताया कि, यहां सिर्फ आयुर्वेदिक मदद से और बिना डायलिसिस या ट्रांसप्लांट के
किडनी का इलाज किया जाता है। मुझे पहले तो भरोसा नहीं हुआ। लेकिन जब यूट्यूब पर
कर्मा आयुर्वेदा के पेशेंट वीडियो को देखा और सोचा की एक बार जाकर देखता हूं। तब
मैं कर्मा आयुर्वेदा आया और आयुर्वेदिक उपचार को अपनाया।
मुझे बस एक महीना ही हुआ था कि, आयुर्वेदिक दवा लिए हुए और मुझे अपने अंदर
सुधार दिखने लगा। मेरा क्रिएटिनिन लेवल पहले 8mg/dL से और अब घटकर 2.3mg/dL आ गया। यहां तक कि इस एक महीने के अंदर ही डॉक्टर ने मुझे डायलिसिस लेने के
लिए मना कर दिया। मैं डॉ. पुनीत धवन का हजारों बार भी शुक्रिया करू तो भी ये कम
होगा। उन्होंने मुझे दोबारा जिंदगी प्रदान की है।