मेरा नाम मीना सिंह है


मेरा नाम मीना सिंह है और मैं मध्य प्रदेश के शाहडोल जिला की रहने वाली हूँ। काफी लम्बे वक़्त से किडनी की समस्या से परेशान थीडॉक्टर का कहना था कि मेरा क्रिएटिनिन स्तर, यूरिया स्तर बढ़ा हुआ है। मैंने लंबे समय तक एलोपैथिक दवाई करवाई, लेकिन स्वास्थ्य में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं होने के कारण, डॉक्टर ने डायलिसिस करवाने की सलाह दे दी थी। मेरे पति के किसी जानकर ने उन्हें कर्मा आयुर्वेदा के बारे में बताया तो हमने एक बार वह से इलाज करवाने के बारे सोचा।
हमें कर्मा आयुर्वेदा में डॉक्टर पुनीत धवन मिलें जिन्होंने मेरी रिपोर्ट देखकर बताया कि क्रिएटिनिन बढ़ा हुआ है जो 7 mg/dl है। साथ ही बताया कि यूरिया और कैल्शियम का भी स्तर बढ़ा हुआ है और छाती में पानी भरने की भी शिकायत है। मैंने भी कोई बात ना छुपाते हुए, उन्हें बताया कि मुझे सांस लेने में तकलीफ, खाना खाने की इच्छा में कमी, कमजोरी और छाती में दर्द है। उन्हें इलाज के बारे में पूरा समझाया और बताया की एक डाइट चार्ट के साथ योगासन करने पड़ेंगे। मैंने उनकी सभी बाते मानी और समय पर दवाई का सेवन किया साथ ही डाइट चार्ट का पालन किया और बताए हुए योगासन को किया।

इलाज को 3 महीने हो गए हैं और मेरी सेहत में काफी सुधार आया है। क्रिएटिनिन का लवेल घटकर 2 mg/dl हो गया। साथ ही, सभी परिशानियों से राहत भी मिली है। जैसे कि, यूरिया और कैल्शियम का स्तर सामन्य हुआ, खाना खाने की इच्छा में बढ़ावा, उल्टी की दिक्कत से राहत, सांस की परेशानी से छुटकारा और छाती में भरे हुए पानी की समस्या से पूरी तरह से राहत मिल चुकी है। इतनी जल्दी इतना असरदार उपचार सिर्फ आयुर्वेद में ही मुमकिन है क्योंकि ये आपकी समस्या को जड़ से ख़त्म करता है। मैं तो सारी उम्मीद खो चुकी थी लेकिन डॉक्टर पुनीत धवन ने मुझे एक नया जीवनदान दिया है, वो मेरे लिए किसी भगवान से कम नहीं है।



Ayurveda Therapy For Kidney Failure

Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?