पेशेंट जर्नी – राकेश शर्मा
मैं
राकेश शर्मा और मैं जम्मू कश्मीर का रहने वाला हूं। मैं किडनी की बीमारी से परेशान
था और मेरा क्रिएटिनिन लेवल काफी तेजी से बढ़ रहा था। एलोपैथी डॉक्टर ने कहा था
कि, मेरी किडनी 75 प्रतिशत डैमेज हो चुकी है। यहां तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं
है और आपको अंतिम स्थिति में डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ेगा। मेरे
परिवार में सब मेरी वजह से टेशेंन में आ गए थे और मेरे बीवी-बच्चे मेरे लिए एक सफल
इलाज ढूंढ में लग गए। फिर मेरी
बेटी को यूट्यूब के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में
पता चला और हमने तुरंत दिल्ली
आकर कर्मा आयुर्वेदा से अपना इलाज शुरू कर दिया।
जब
कर्मा आयुर्वेदा आए और वहां बहुत से किडनी पेशेंट्स को देखा, तब उनसे बात की,
कर्मा आयुर्वेदा के बारे पूछा और सबने यही कहा कि, ये एक सफल इलाज है। मुझे शान्ति
मिल गई कि हम सही जगह आए हैं। फिर मैनें कर्मा आयुर्वेदा से अपना इलाज शुरू किया
और आयुर्वेदिक दवा ली और मुझे यहां कुछ डाइट फॉलो करने को कहा। मैनें काफी अच्छे से
बताई गई चीजों का पालन किया।
आपको
जानकर हैरानी होगी कि, 10 दिन के अंदर ही मुझे पहले से बेहतर महसूस होने लगा और
क्रिएटिनिन लेवल भी सामान्य पर आने लगा। बस आयुर्वेदिक दवाओं की मदद से। कर्मा
आयुर्वेदा में आने से पहले मेरा क्रिएटिनिन लेवल 3.94mg/dL था, लेकिन
अब क्रिएटिनिन लेवल घटकर 2.52mg/dL पर पहुंच गया। मुझे सभी परेशानियों से
भी छुटकारा मिल गया है।