पेशेंट जर्नी – देवी रानी
मेरा
नाम देवी रानी है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूं। मेरे पेट में कई दिनों से दर्द
हो रहा था और इस दर्द को कम करने के लिए पेन किलर खा लेती थी, लेकिन एक दिन मुझे
अधिक पेट दर्द होना लगा और उसके साथ-साथ उल्टियां भी होने लगी। मुझसे कुछ खाया भी
नहीं जा रहा था। सरकारी अस्पताल से जांच करवाने के बाद मुझे पता लगा कि, मेरी
किडनी में सूजन आ गई। तब मुझे एम्स अस्पताल से इलाज शुरू करने की सलाह दी। उस समय
मुझे 1 हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रखने के बाद किडनी में कोई सुधार न मिलने पर डायलिसिस
और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल दिया।
लेकिन
एम्स अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि, ज्यादा चांसेस नहीं है कि, किडनी पहले की तरह
काम करने लगेगी। मुझे उस समय एक सफल इलाज की जरूरत थी और हर अस्पताल में जांच
करवाने के बाद भी मुझे डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ही बोला। तब मेरे
पड़ोस में किसी व्यक्ति की किडनी पूरी तरीके से खराब हो चुकी थी और उन्हें कर्मा
आयुर्वेदा से अपना आयुर्वेदिक इलाज लिया था, वो पहले की तरह ठीक हो गए। उनके कहने
पर मैनें भी 1 महीने पहले कर्मा आयुर्वेदा से इलाज शुरू किया था। अब मैं पहले की
तरह स्वस्थ हूं और घर का हर काम करती हूं। कर्मा आयुर्वेदा में आने से पहले मेरा का
क्रिएटिनिन लेवल – 8.04mg/dL था, लेकिन
आयुर्वेदिक उपचार के बाद क्रिएटिनिन लेवल घटकर – 2.67mg/dL पर पहुंच गया
है। वो भी बिना डायलिसिस या किडनी टांसप्लांट के।