मेरा नाम नेहा है और मेरी उम्र 32 साल है।


मेरा नाम नेहा है और मेरी उम्र 32 साल है। मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ और एक स्कूल में टीचर की नौकरी करती हूँ। मेरी ज़िन्दगी में सब कुछ सही चल रहा था लेकिन कुछ समय से, मैं कमर में दर्द महसूस कर रही थी। कभी सिकाई कर लेती तो कभी दर्द की दवाई खा लेती है, मगर ऐसा करते हुए मुझे 2 हफ्ते से ज्यादा हो गया था। उसी दौरान मुझे यूरिन पास करने में जलन भी होने लगी थी, मैं समझ तो गयी थी कुछ समस्या है। मैंने कुछ टेस्ट करवाए, जिनसे मुझे पता चला कि मेरी समस्या आम नहीं गंभीर है। डॉक्टर ने बताया की मेरी किडनी सही से काम नहीं कर पा रही है इसलिए कमर दर्द, यूरिन में जलन और ध्यान दिया जाये तो आँखों के नीचे हल्की सूजन भी आने लग गयी है।

मैं थोड़ी सी घबरा गयी और अपने पति को फ़ोन करके डॉक्टर के पास बुलाया, उन्होंने डॉक्टर से इस समस्या के इलाज के बारे में जानकारी मांगी। डॉक्टर ने समझाया की दवाइयों से बीमारी को कण्ट्रोल किया जा सकता है तो घबराने की कोई बात नहीं है। राहत के सांस लेते हुए हमने इलाज शुरू करवा दिया लेकिन मुझे किसी भी तरह का आराम नहीं मिल पा रहा था और 2 हफ्ते बाद जब मुझे यूरिन में खून आने लगा तो मैंने फिर डॉक्टर से जाँच करवाई। मेरी समस्या और बढ़ चुकी थी तब डॉक्टर ने डायलिसिस करवाने की सलाह दी। मैं वापिस घर आ गयी और अपनी समस्या का इलाज आयुर्वेद में ढूँढने लग गयी। इलाज ढूँढते हुए मुझे कर्मा आयुर्वेदा के बारे में पता चला, जिसके बारे में पूरी रिसर्च करके, डिटेल्स निकाली।

शाम को मेरे पति जब घर लौटे तो डिनर के बाद मैंने उनको पूरे दिन में जो हुआ सब बता दिया और इलाज के लिए दिल्ली जाने की मांग रख दी। उन्होंने अपने तरफ से पूरी जाँच करके अपॉइंटमेंट लिया और टिकट्स बुक कर दी। कर्मा आयुर्वेदा में हमारी मुलाक़ात डॉक्टर पुनीत धवन से हुई, जिन्होंने मेरी बीमारी के बारे में विस्तार से समझाया और ये भी बताया कि वो किडनी की समस्या का इलाज बिना डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट के करते हैं। वो मरीज को सिर्फ आयुर्वेदिक दवाई और योगासन करने की सलाह देते हैं। साथ ही मरीज की कंडीशन के हिसाब से डाइट चार्ट भी देते हैं।

मेरा क्रिएटिनिन लेवल 7.4 mg/dl, यूरिया लेवल 122 mg/dl था। साथ ही कमर में दर्द, पेशाब में जलन और खून आने के साथ साथ आँखों में सूजन थी। मुझे इलाज करते हुए 2 महीने ही हुए हैं, अब मेरा क्रिएटिनिन लेवल 3.4 mg/dl, यूरिया लेवल 90 mg/dl हो गया है। अब मुझे किडनी की समस्या में होने वाली परेशानी जैसे कमर दर्द, पेशाब में जलन और खून आने के साथ साथ आँखों में सूजन से राहत मिल चुकी है। डॉक्टर पुनीत धवन के द्वारा दिए डाइट चार्ट को अच्छे से फॉलो किया और दवाईयों का समय से सेवन किया। उनके बताए हुए हर योगासन को समय से किया, जिसका रिजल्ट मेरे सामने खुद है। जहाँ एक तरफ अंग्रेजी डॉक्टर ने डायलिसिस जैसे दर्दनाक उपचार के लिए सलाह दे दी थी, वही डॉक्टर पुनीत धवन ने मुझे बिना किसी दर्द के एक नया जीवन दिया है। मैं उनका जितना शुक्रिया अदा करू कम है।

Ayurvedic Medicine For Kidney Damage – A Natural Way To Avoid Dialysis



Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?