पेशेंट जर्नी – श्याम सुंदर सोहिना
मैं गोंडा जिला (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और मेरा नाम श्याम
सुंदर सोहिनी है। मुझे शुगर की समस्या के साथ-साथ किडनी फेल्योर भी था और उच्च
शुगर के कारण काफी लंबे समय से इंसुलिन ले रहा था। मैनें शुगर की समस्या के कारण 3
से 4 साल तक एलोपैथी दवाओं का सेवन किया था, लेकिन फिर भी इन दवाओं से कोई सुधार
नहीं मिला और ये समस्या बढ़ती चली गई। मुझे पेशाब करने में कठिनाईयां होने लगी थी
और तब मुझे किडनी रोग की समसया बताई। फिर मैं इस के लिए आयुर्वेदिक इलाज चाहता था,
क्योंकि ये रोग को जड़ से खत्म करता है।
मुझे सोशल नेटवर्किंग साइट से कर्मा आयुर्वेदा के बारे में पता चला
और मैनें दिल्ली आकर अपना इलाज शुरू कर दिया। कर्मा आयुर्वेदा की आयुर्वेदिक दवाओं
और डॉ. पुनीत धवन के द्वारा दिए गए स्वस्थ आहार चार्ट के साथ योग का भी पालन किया।
पहले महीने में ही मुझे सुधार दिखाना शुरू हो गया। जहां एलोपैथी दवाओं से मेरा
क्रिएटिनिन लेवल - 5.9mg/dL था वहीं कर्मा
आयुर्वेदा की आयुर्वेदिक दवाओं की मदद से मेरा क्रिएटिनिन लेवल घटकर - 3.8mg/dl आ गया।
कर्मा आयुर्वेदा की टीम ने पूरी तरह से हर्बल दवाओं के साथ मुझे ठीक
करने में मदद की है। आयुर्वेदिक दवा से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ। मैं डॉ.
पुनीत धवन का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं कि, उन्होंने मुझे पहले की तरह स्वस्थ
कर दिया। वो मेरे लिए भगवान का रूप बन कर आए हैं।