मैं सुलेखा
मैं सुलेखा, पुणे, महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ। पेशे से एक अध्यापक हूँ लेकिन कभी-कभी दिल करे तो लिख भी लेती हूँ। अभी तक बहुत से विषयों पर लिख चुकी हूँ, तो सोचा आज अपने बारे में लिखती हूँ, अपने उस काले दौर के बारे में लिखती हूँ जिसे मैं कभी सपने में भी याद नहीं करना चाहूंगी। कुछ समय पहले मेरी किडनी खराब हो गई थी, यह एक ऐसी बीमारी है जो कहने को तो एक बीमारी है लेकिन कई दिक्कतों को अपने साथ साथ लाती है। पहले मुझे इस बीमारी की कोई खासा जानकारी नहीं थी, हाँ मैंने इसके बारे कुछेक बार पढ़ा जरूर था, लेकिन यह नहीं सोचा था कि ये बीमारी मुझे भी हो सकती है। क्योंकि मैं अपना बहुत अच्छे से ख्याल रखती थी, बाहर का खाना बहुत ही कम खाती थी, अध्यापक हूँ तो नशे से दूर ही रहती हूँ। लेकिन फिर भी मुझे यह बीमारी हो गई। मेरी किडनी खराब होने के पीछे का कारण बना एंटीबायोटिक दवाएं। महिलाओं को अक्सर बदन दर्द की शिकायत रहती ही है जो मुझे भी थी, जिससे आराम पाने के लिए मैं अक्सर दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल करती थी। पूरा दिन क्लास में खड़े-खड़े बच्चों को पढ़ाने के कारण कमर में दर्द होना आम सी बात हो चली थी और ...