सविता


मेरा नाम सविता है और मैं सोनीपत की रहने वाली हूँ। कई सालों से मेरा एलोपैथिक दवाईयों से किडनी की समस्या का इलाज चल रहा था। मगर एक दिन बढ़ती समस्या को देख डॉक्टर से समझाया कि “बढ़ते क्रिएटिनिन स्तर के कारण, एक किडनी ट्रांसप्लांट करवानी पड़ेगी और उम्रभर के लिए दवाइयों का सेवन करना पड़ेगा”। मैं हताश परेशान अपनी समस्या का इलाज ढूँढने लगी, तब मेरे पति को यूट्यूब के ज़रिए कर्मा आयुर्वेदा के बारे में पता चला। बिना वक़्त गवाए उन्होंने कर्मा आयुर्वेदा के 011-4777-2777 पर संपर्क करके, अपॉइंटमेंट लिया।

किडनी की समस्या का इलाज कर्मा आयुर्वेदा से शुरू करवाने से पहले, मेरा क्रिएटिनिन स्तर 2.98 mg/dl था। जोड़ो में दर्द और शरीर में सूजन की समस्या से भी परेशान थी, जिस वजह से मुझे चलने-फिरने के साथ रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कत आ रही थी। मगर कर्मा आयुर्वेदा से इलाज शुरू करवाने के कुछ ही समय बाद ही, मुझे अपनी सेहत में एक बेहतरीन सुधार नज़र आया, जो एक चमत्कार से कम नहीं मानती। इलाज के बाद क्रिएटिनिन स्तर घटकर 1.86 mg/dl हो गया है। किडनी की लगभग सभी समस्याओं में काफी सुधार हुआ जैसे कि शरीर में मौजूद सूजन खत्म हो गई है और जोड़ो के दर्द से भी राहत मिली है। अब जोड़ो में दर्द और शरीर में सूजन की वजह से होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिल चूका है। मैंने कर्मा आयुर्वेदा के द्वारा दिए गए डाइट चार्ट का बड़ी गंभीरता से पालन किया और लगकर दवाई के साथ बताए हुए योग को कियाजिसका परिणाम मुझे साफ़ अपनी सेहत में दिखाई दे रहा है।
जहाँ एक तरफ डॉक्टर ने मेरी किडनी ट्रांसप्लांट के साथ उम्रभर दवाईयों पर रहने के लिए कह दिया था, वही डॉक्टर पुनीत धवन ने मुझे बिना किसी ऑपरेशन के ठीक किया है। उन्होंने सिर्फ आयुर्वेद के ज़रिए ही मुझे एक स्वस्थ जीवन जीने का मौका दिया है।


Best Ayurvedic treatment centre for proteinuria kidney disease

Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?