अरुण


मेरा नाम अरुण है और मैं रोहतक का रहने वाला हूँ। मैं अपनी किडनी की समस्या से परेशान था मुझे हाल ही में ही, पेशाब से खून आने की समस्या शुरू हुई थी। जाँच के दौरान मुझे डॉक्टर ने बताया कि यह क्रोनिक किडनी डिजीज का शुरुआती लक्षण है। मुझे इन अंग्रेजी उपचार पर कोई खास भरोसा नहीं है, इसलिए अपनी बीमारी के लिए मैंने आयुर्वेदिक उपचार की तलाश शुरू कर दी थी। एक दिन टेलीविजन देखते समय मुझे कर्मा आयुर्वेदा के बारे पता चला और मैंने बिना वक़्त बर्बाद किए फोन करके अपॉइंटमेंट ले लिया।   

कर्मा आयुर्वेदा में मेरी मुलाक़ात डॉक्टर पुनीत धवन से हुई, जिन्होंने मुझे मेरी समस्या के बारे में अच्छे से समझाया। साथ ही मेरे सभी सवालों का जवाब बड़ी ही धैर्य से दिया। उन्होंने मुझे किडनी की समस्या में पेशाब से जुड़ी समस्या के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही मेरे हाथ-पैरों में आने वाली सूजन के बारे में भी समझाया। उन्होंने मुझे आयुर्वेदिक दवाईयों के साथ-साथ एक डाइट चार्ट की सलाह दी, जो मेरी समस्या में सुधार लाने का अहम कारण बना।
इलाज से पहले मेरा क्रिएटिनिन लेवल – 3.82mg/dL था और यूरिया लेवल – 78mg/dL था। जब मैंने अपना इलाज कर्मा आयुर्वेदा से शुरू करवाया, उसके एक ही महीने के बाद क्रिएटिनिन लेवल घटकर – 2.55mg/dL और यूरिया लेवल घटकर सामान्य लेवल यानि 44mg/dL  पर आ गया। साथ मेरी पेशाब से जुड़ी सभी तरह की समस्या से मुझे आराम मिला और हाथो-पैरों की सूजन से भी राहत मिली डॉ. पुनीत धवन का मानना है कि आयुर्वेद के ज़रिए किसी भी गंभीर बीमारी का सफल इलाज मुमकिन है।




Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?