Posts

Showing posts from December, 2019

पेशेंट जर्नी - शोभाबाई मोटारगे

मेरा नाम शोभाबाई मोटारगे है और मैं नामदेव गांव, महाराष्ट्र की रहने वाली हूं। मैं प्याज की खेती करती हूं, लेकिन काफी दिनों से मेरी तबियत ठीक नहीं थी तो तब मेरे पति अकेले ही खेती-बाड़ी करते थी। कुछ भी काम करने पर मेरी सांस फूलती था और चक्कर आते थे। गांव के एक अस्पताल में कुछ परिक्षण के बाद मुझे किडनी की बीमारी बताई थी। वहां के डॉक्टर ने मुझे ये भी कहा था कि इस बीमारी के बढ़ने पर डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट ही करवाना पड़ेगा। मेरा परिवार वाले मेरी वजह से बहुत परेशान हो गए थे। इस बीमारी की वजह से जैसी मेरी हालत हो गई थी तो तब मैंने जीने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। सब मेरे लिए सही इलाज धूंध रहे थे और इस उम्मीद में थे कि जल्दी ही स्वस्थ हो जाऊं। तब मेरे रिश्तेदार को यूट्यूब से कर्मा आयुर्वेदा के बारे पता चला और तुंरत ही मेरा यहां आयुर्वेदिक उपचार शुरू हो गया। कर्मा आयुर्वेदा में जाने से पहले मुझे बहुत सी तकलीफो का सामना करना पड़ रहा था जैसे कि, चलने-फिरने में दिक्कत होना, शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन और थकान महसूस होना। मेरा क्रिएटिनिन लेवल भी 5.5 mg/dL पर पहुंच गया था, लेकिन मुझे सही ...

किडनी के लिए हानिकारक है स्टारफ्रूट

विदेशी मूल का फल, स्टारफ्रूट कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। यह एक उष्णकटिबंधीय ( Tropical ) फल है जो लगभग पूरे दक्षिण एशिया में उगाया जाता है। भारत में इसकी खेती हाल ही में शुरू हुई है। स्टारफ्रूट को हिंदी में कमरख कहा जाता है।यह काटने के बाद स्टार की तरह दिखाई देता है, इसी कारण इसे स्टारफ्रूट का नाम दिया गया है। यह पकने के बाद हल्के पीले या हल्के हरे रंग का हो सकता है और यह स्वाद में खट्टा, कड़वा और मीठा होता है। स्टारफ्रूट के पोषक तत्व :- स्टारफ्रूट जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही पौष्टिक गुणों से भरा हुआ होता है।इसके अंदर कैलोरी ना के बराबर होती है, लेकिन फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। स्टारफ्रूट में विटामिन ए, विटामिन बी के साथ-साथ विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मिलता है। इसके अलावा इसमें ज़िंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम, पोटेशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व भी होते हैं। स्टारफ्रूट में एंटीऑक्‍सीडेंट पॉलीफेनोलिक यौगिक भी तत्व मिलते हैं, जैसे कि क्वार्सेटिन ( quercetin), एपीक्टचिन ( epicatechin) और गैलिक एसिड ( gallic acid) , यह सभी यौगिक तत्व उच्च मात्रा ...

Hello! My name is Aastha Negi

Hello! My name is Aastha Negi. I am from Himachal. I am a homemaker, and my life revolves around my kids and my husband. I am a mother of two children. My day starts with waking them up and ends with making them go to their beds. Although, my life does not look like the homemakers in movies and TV series. My life is not easy. I sometimes sew as my hobby but between all this, daily chaoses. I could hardly give time to myself and my health and of course, I am not complaining here.  Getting time for myself means my daily homely activities do not allow me to eat or sleep on time and it is a lot of physical activity. In the beginning, I used to believe that this much physical activity will keep me healthy, but the uneven sleeping habits, unhealthy eating habits along with it, made it difficult for me. I started feeling fatigued, breath shortness and experienced nausea, vomiting, and dry skin. When I underwent some tests and physical examination, my blood creatinine was at a very worr...

मेरा नाम अजय है और मैं मथुरा शहर का के रहने वाला हूँ

मेरा नाम अजय है और मैं मथुरा शहर का के रहने वाला हूँ। मैं एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूँ। मुझे एक महीने से पेशाब करते समय जलन हो रही थी और शरीर में सूजन आ जा रही थी। मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था ऐसा क्यों हो रहा था? एक दिन शाम को ऑफिस से निकलते समय मैंने अपने दोस्त से, अपनी समस्या के बारे में खुलके सब बताया, तो उसने मुझे मेरी डायबिटीज की भी समस्या याद दिलाते हुए किडनी की जांच करवाने की सलाह दी। साथ ही उसने मुझे इलाज करवाने के लिए कर्मा आयुर्वेदा के बारे में जानकारी दी। मैंने किडनी की समस्या के बारे में जानने के लिए टेस्ट करवाए तो मेरा क्रिएटिनिन 4 mg/dl के साथ-साथ यूरिया स्तर, यूरिक एसिड भी बढ़ा हुआ निकला। मैं थोड़ा-सा घबरा गया लेकिन अपने दोस्त के बताए हॉस्पिटल के बारे में जानकारी लेने के साथ साथ मैंने बाकि हॉस्पिटल में भी पूछताछ करने के बाद, मैंने कर्मा आयुर्वेदा से संपर्क किया। मैंने अपॉइंटमेंट बुक करी और दिल्ली के लिए निकल गया। कर्मा आयुर्वेदा में मेरी मुलाक़ात डॉक्टर पुनीत धवन से हुई, जिन्होंने मेरी समस्या के बारे में धैर्य से सुना और मेरे सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंन...

आयुर्वेद की अदालत में एलोपैथी ने हारा केस

आप सभी को मेरा नमस्कार,   मेरा नाम सुमित है मैं करनाल, हरियाणा का रहने वाला हूँ। मैं पेशे से एक वकील हूँ और चंडीगढ़ में अपनी वकालत चलता हूँ। मैंने आज बहुत से केस जीते हैं और हारे हैं, लेकिन बीते साल मेरे पास एक केस ऐसा आया जिसमे मैं तमाम दलीलों के बावजूद भी हार रहा था। जब मैं अपने इस केस को पूरे देश की हर अदातल में एक से बढ़कर एक जज के सामने पेश कर चूका था, तो मैंने अपनी हार मान ली थी। लेकिन तभी एक ऐसा जज मेरी जिंदगी में आया जिसने मुझे मेरा ये केस जीतवा दिया। आप लोग सोच रहे होंगे की ऐसा कौन सा मसला था जिसे तकरीबन हर कोर्ट के पास ले जाना पड़ा, ये केस था मेरी लगातार बिगडती तबियत का। वकील हूँ ना, इसलिए वकालत की भाषा में ही अब तक आप लोगो से बात कर रहा था। दरअसल, पिछले साल की शुरुआत में मेरी एक किडनी बिलकुल ही खराब हो गई थी, जिसके कारण से मुझे ट्रांसप्लांट की नौबत आ गई थी। खराब हुई किडनी को ठीक करवाने के लिए और ट्रांसप्लांट से बचने के लिए मैं देश भर के तक़रीबन हर किडनी एक्सपर्ट से मुलाकात कर ली थी, लेकिन मेरे हाथ निराशा के अलवा कुछ भी नहीं लगा। मुझे तेज़ नामक खाना काफी अप्संद है, मैं ...

मेरा नाम शीला देवी है और मैं मथुरा की रहने वाली हूं

मेरा नाम शीला देवी है और मैं मथुरा की रहने वाली हूं। मुझे पेशाब करते समय जलन और दर्द होता था, लेकिन एक दिन मुझे उल्टियां होने लगी और अचानक मैं बेहोश हो गई। तब अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहां के डॉक्टर ने मुझे किडनी डिजीज बताई। तब मेरी हालत बिल्कुल गंभीर हो चुकी थी। सभी डॉक्टर्स ने मुझे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल दिया था। अपोलो और गंगा राम अस्पताल में भी ट्रांसप्लांट के 8 से 9 लाख रूपये लग रहे थे और मेरे पास इतने पैसे नहीं है। फिर मेरे रिश्तेदार को यूट्यूब पर किडनी पेशेंट की वीडियो दिखी, जिससे मुझे कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में पता चला। तब मैंने तुरंत ही यहां अपना इलाज शुरू कर दिया। किडनी रोग में मुझे बहुत सी शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जैसे कि, कमजोरी आना, भूख न लगना और मेरा क्रिएटिनिन लेवल भी 8.11 mg/dL पर पहुंच गया। लेकिन जब कुछ महीने पहले मैंने कर्मा आयुर्वेदा से अपना इलाज शुरू किया और मुझे 12 दिनों में ही सुधार दिखने लगा। शारीरिक समस्या हो रही थी उसमें आराम मिला और यहां तक की क्रिएटिनिन लेवल भी 4.97 mg/dL पर पहुंच गया। मैं सि...

कर्मा आयुर्वेदा ने दी जीने की एक नई उम्मीद!

मेरा नाम दीपा है और मेरी उम्र 37 साल है। मैं कानपुर में अपने पति के साथ रहती हूँ और मेरे दो बच्चे हैं। एक हाउसवाइफ होने की वजह से मेरा पूरा दिन घर के काम और बच्चों की देखभाल में निकल जाता है। मुझे खुद के लिए समय ही नहीं मिल पता है और छोटे-मोटी बीमारियों पर मेरा ध्यान जाता नहीं था। मगर जब ये छोटी-मोटी बीमारियों ने मेरी लाइफ अचानक से बदल दी, तब से मैं हर बात का ध्यान रखती हूँ। कभी-कभी कमर दर्द रहना या बुखार होना आम बात थी लेकिन जब ये मुझे एक साथ हुआ, तब मेरे पति ने डॉक्टर से मेरी जांच करवाई। जब डॉक्टर ने कहा कि ये लक्षण किडनी की समस्या के हैं तो मैं घबरा गयी लेकिन डॉक्टर ने कुछ टेस्ट करवाए, जिससे सही समस्या के बारे में जान सकें। डॉक्टर की सलाह से खून और पेशाब की जांच करवाई तो किडनी ख़राब होने की शुरुआत ही थी। मुझे लगा की अब मैं कुछ ही दिनों की मेहमान हूँ और जीने की उम्मीद खो दी थी क्योंकि मैंने सुना था कि किडनी की समस्या का कोई इलाज नहीं है, डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है जो बहुत ही महंगा है। मैं अपने बच्चों के बारे में सोच कर ही टूटने लग गयी थी, मेरे पति ने मुझे सँ...

एक साल में हुई किडनी ठीक !

आज एक साल हो गया है मेरी किडनी की समस्या को ठीक हुए और एक नया जीवन मिले हुए। मेरा नाम गीता है और मेरी उम्र 32 साल है। मैं असम की रहने वाली हूँ और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती हूँ। मेरी लाइफ एक दम नार्मल चल रही थी लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ जिसको मान पाना मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह था। कुछ समय से ना जाने क्यों मुझे बहुत थकान सी रहने लग गयी थी, मुझे लगा की ऑफिस और घर के काम के चक्कर में सारा दिन अपने को बिजी रखने की वजह से थकान और कमर दर्द है। मैंने सिकाई और अच्छे से नींद लेना शुरू किया, मगर मेरी समस्या में कोई सुधार तो नहीं हुआ लेकिन सम्स्य बढ़ ज़रूर गयी। मैंने फिर डॉक्टर से अपनी समस्या के बारे में बात करने के बारे में सोचा और उन्होंने मुझे कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी।  टेस्ट के रिजल्ट मेरे लिए चौकाने वाले थे क्योंकि कमर दर्द और थकान जैसी आम समस्या का नतीजा किडनी की समस्या निकली। डॉक्टर ने मुझे बताया कि जब किडनी लम्बे समय से ख़राब होने लगती तब धीरे-धीरे कुछ लक्षण नज़र आने लगते हैं जैसे पेशाब से जुड़ी कोई समस्या जिसमें जलन, दर्द, खून या प्रोटीन आना शामिल है। इसके सिवा कमर दर्द...

मेरा नाम देवेंद्र सिंह है और मैं नोएडा में रहता हूं।

मेरा नाम देवेंद्र सिंह है और मैं नोएडा में रहता हूं। मेरी उम्र 60 वर्ष है और इस उम्र में मुझे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर मुझे यूरिन पास करने में दिक्कत होती थी। जिसकी वजह से नोएडा के जेपी अस्पताल के डॉक्टर ने मेरी किडनी में खराबी बताई और कहा कि यूरिन रोकने से मेरी किडनी में ब्लोकेज आ गई है इसलिए बिल्कुल भी यूरिन पास नहीं होता है। इसका सीधा इलाज मुझे डायलिसिस या किडनी ट्रासंप्लांट करने के लिए बोला। मैं और मेरे परिवार वाले इसके लिए बिल्कुल भी सेहमत नहीं थे। फिर मेरे बेटे को किसी ने कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बताया और कहा कि यहां डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना किडनी का इलाज किया जाता है। लेकिन मेरा बेटा इन आयुर्वेदिक उपचार पर भरोसा नहीं करता था और कर्मा आयुर्वेदा के बारे में यूट्यूब पर देखा कि यहां हजारों मरीजों का इलाज किया जा चुका है। तब मेरे बेटे में सोचा की एक बार यहां से भी मेरा इलाज शुरू करके देखते हैं। फिर हम दिल्ली आए और रिपोर्ट दिखाई। वैसे कर्मा आयुर्वेदा में आने से पहले मुझे छाती में दर्द, पीठ और जोड़ो में दर्द, सांस ले...

योग और आयुर्वेद ने किया किडनी को स्वस्थ

क्या आप क्रिएटिनिन के बारे में जानते हैं? नहीं ना, पहले मैं भी नहीं जानता था, लेकिन अब इसके इसके बारे में सब कुछ जानता हूँ! नमस्कार, मेरा नाम कार्तिक चौहान है, मैं रोहतक, हरियाणा का रहने वाला हूँ। मेरी जिन्दगी एक दम आराम से चल रही थी सब कुछ अच्छा हो रहा था मैं अपनी जिन्दगी को लेकर काफी खुश था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने मेरी जिंदगी ही बदल कर रख दी। आज उस समय को को बीते हुए करीब चार साल हो चुके हैं, लेकिन उस समय के दी हुई यादें आज भी मुझे ऐसे याद है कि जैसे सब कुछ अभी-अभी ही हुआ है। वैसे तो मैं हमेशा ही फिट रहता हूँ, लेकिन चार साल पहले मेरी अचानक खराब रहने लगी, कभी बुखार, कभी सूजन आना, तो कभी बार-बार उल्टियाँ आना। सबको लगा कि वायरल बुखार है, लेकिन वो वायरल बुखार के भेष में एक बड़ी बीमारी थी। मैं इसे आम सी बीमारियाँ समझ कर पास के ही डॉक्टर से दवाएं ले रहा था, लेकिन मुझे कोई आराम नहीं मिल रहा था। कुछ हफ्तों तक ऐसे ही चलता रहा, फिर मैंने एक दिन देखा कि मेरे पेशाब का रंग गहरा लाल हो गया है। मैंने इस बारे में तुरंत अपने डॉक्टर को बताया तो उन्होंने मुझसे कहा की आप कुछ टेस्ट करवा लीजिये। ...

मेरा नाम सीमा देवी है और मैं सिक्कम से आई हूं

मेरा नाम सीमा देवी है और मैं सिक्कम से आई हूं। मेरी उम्र 44 वर्ष है और मैं सिक्कम में एक स्कूल टीचर हूं। मेरा ब्लड प्रेशर हमेशा हाई रहता है, लेकिन फिर मुझे शारीरिक परेशानियां होने लगी जैसे – पेट में दर्द रहना, हाथ-पैरों में सूजन, कुछ भी खाने पर उल्टी होना और चक्कर आना। जिस वजह से मुझे चलने-फिरने और बैठने-उठने में तकलीफ होती थी। फिर सिक्कम के अस्पताल में मेरा इलाज चला और कुछ टेस्ट भी हुए जिससे पता चला कि मुझे किडनी की बीमारी है। मैं किडनी की बीमारी के बारे में जानती थी, क्योंकि उससे मेरी मां की भी मौत किडनी की बीमारा वजह से हुई थी तब हमें उसके बारे में कुछ नहीं जानते थे और सही इलाज का भी नहीं पता था। लेकिन जब मेरी परिवार को पता चला की मुझे यही बीमारी हो गई है तो सब परिवार वाले टेंशन में आ गए थे और मेरे लिए जल्द से जल्द सही इलाज धूंध रहे थे। तब मेरे पति को दिल्ली में स्थिति कर्मा आयुर्वेदा के बारे में पता चला कि, यहां डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना सही इलाज किया जाता है। फिर कर्मा आयुर्वेदा से अपनी अपॉइंटमेंट बुक की और तुंरत दिल्ली आकर अपना इलाज शुरू कर दिया। कर्मा आयुर्वेदा...

मेरा नाम माधुरी है और मैं राजस्थान की रहने वाली हूँ

मेरा नाम माधुरी है और मैं राजस्थान की रहने वाली हूँ। कई सालों से मेरा एलोपैथिक दवाईयों से किडनी की समस्या का इलाज चल रहा था। मगर किडनी कि बढ़ती समस्या को देखते हुए, डॉक्टर ने एक किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह दी। साथ ही बताया कि उम्रभर के लिए दवाइयों का सेवन करना पड़ेगा। मैं बहुत हताश परेशान हो गयी क्योंकि ऑपरेशन के लिए एक डोनर की ज़रुरत थी और वो मिलना बहुत मुश्किल है साथ ये प्रक्रिया बहुत ही मंहगी भी थी। मैं अपनी समस्या का इलाज ढूँढने लगी, तब मेरे पति को यूट्यूब के ज़रिए कर्मा आयुर्वेदा के बारे में पता चला। बिना वक़्त बेकार किए, उन्होंने कर्मा आयुर्वेदा के 011-4777-2777 पर संपर्क करके अपॉइंटमेंट ले लिया। किडनी की समस्या का इलाज कर्मा आयुर्वेदा से शुरू करवाने से पहले , मेरा क्रिएटिनिन स्तर 6.98 mg/dl था। जोड़ो में दर्द और शरीर में सूजन की समस्या से भी परेशान थी, जिस वजह से मुझे चलने-फिरने के साथ रोजमर्रा के काम करने में बहुत भी दिक्कत आ रही थी। मगर कर्मा आयुर्वेदा से इलाज शुरू करवाने के कुछ महीनों के बाद ही , मुझे अपनी सेहत में एक बेहतरीन सुधार दिखा , जो एक चमत्कार से कम नहीं माना...

मेरा नाम सूर्य प्रकाश है और उम्र 67 वर्ष है

मेरा नाम सूर्य प्रकाश है और उम्र 67 वर्ष है। वैसे मैं हरियाणा का रहने वाला हू, लेकिन मेरा बेटा काम की वजह से बांग्लादेश में रहता है और मैं भी कुछ समय से उसी के साथ रहता हूं। उम्र बढ़ने की वजह से मुझे कुछ भी काम करने में दिक्कत होने लगी है। इस उम्र में कोई भी बीमारी होना बेहद मुसीबत की बात है और मुझे तो डायबिटीज की समस्या है। इस बीमारी में मुझे काफी दवाओं का सेवन करना पड़ता है और दिन में कई बार इंसुलिन लेता हूं, लेकिन अब कुछ दिनों से मेरे पैरों में सूजन आती है, थोड़ा सा भी काम करने में सांस फूलती है। तबियत ज्यादा खराब होने पर पता चला की मेरी किडनी में सूजन आ गई है। बांग्लादेश के अस्पताल से मेरा इलाज चला, लेकिन मुझे अपने कोई सुधार नहीं मिल रहा था और दिन पर दिन क्रिएटिनिन लेवल बढ़ने के साथ-साथ शरीर में भी समस्याएं बढ़ती जा रही थी। तब एलोपैथी डॉक्टर ने भी मुझे डायलिसिस लेने के बोल दिया। मेरा 2 महीने तक डायलिसिस चला, लेकिन दर्द के सिवा मुझे कुछ नहीं मिला। अब ट्रांसप्लांट करवाने की नौबत आ गई थी और मुझे किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवाना था। तब मेरे बेटा मेरे लिए एक अच्छा किडनी उपचार केंद्र ...

कैसे जाने किडनी है अस्वस्थ

मानव शरीर के सभी अंगों की तरह किडनी भी शरीर का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है। किडनी हमारे शरीर के सैकड़ो फंक्शन में अहम भूमिका निभाती है , लेकिन आजकल के गलत खान-पान के कारण किडनी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आमतौर पर एक किडनी खराब हो जाने पर भी दूसरी किडनी के सहारे व्यक्ति जी कैसे सकता है , लेकिन एक किडनी पर बहुत सारे बोझ पड़ने के कारण इसके फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही किडनी हमारे शरीर में रीढ़ की हड्डी के दोनों सिरों पर बीन्स आकार के दो अंग की होती है। किडनियां रक्त में मौजूद खराब पदार्थों को छानकर साफ करती है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है। खून को साफ कर पेशाब बनाने का कार्य भी किडनी के द्वारा ही पूरा होता है। किडनी रक्त में उपस्थित अनावश्यक कचरे को पेशाबमार्ग से शरीर से बाहर निकाल देती है। फिल्टर पेशाब के माध्यम से शरीर के गंदे और हानिकारक पदार्थ जैसे यूरिया , क्रिएटिनिन और अनेक प्रकार के अम्ल बाहर निकल जाते हैं। किडनी खराब होने पर अन्य बीमारियां – किडनी फेल्योर एक गंभीर बीमारी है और इस बीमारी को सुनकर बेहद डर भी लगता है , क्योंकि से एक ऐसी स्थिति है ...