मेरा नाम अजय है और मैं मथुरा शहर का के रहने वाला हूँ


मेरा नाम अजय है और मैं मथुरा शहर का के रहने वाला हूँ। मैं एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूँ। मुझे एक महीने से पेशाब करते समय जलन हो रही थी और शरीर में सूजन आ जा रही थी। मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था ऐसा क्यों हो रहा था? एक दिन शाम को ऑफिस से निकलते समय मैंने अपने दोस्त से, अपनी समस्या के बारे में खुलके सब बताया, तो उसने मुझे मेरी डायबिटीज की भी समस्या याद दिलाते हुए किडनी की जांच करवाने की सलाह दी। साथ ही उसने मुझे इलाज करवाने के लिए कर्मा आयुर्वेदा के बारे में जानकारी दी।

मैंने किडनी की समस्या के बारे में जानने के लिए टेस्ट करवाए तो मेरा क्रिएटिनिन 4 mg/dl के साथ-साथ यूरिया स्तर, यूरिक एसिड भी बढ़ा हुआ निकला। मैं थोड़ा-सा घबरा गया लेकिन अपने दोस्त के बताए हॉस्पिटल के बारे में जानकारी लेने के साथ साथ मैंने बाकि हॉस्पिटल में भी पूछताछ करने के बाद, मैंने कर्मा आयुर्वेदा से संपर्क किया। मैंने अपॉइंटमेंट बुक करी और दिल्ली के लिए निकल गया।

कर्मा आयुर्वेदा में मेरी मुलाक़ात डॉक्टर पुनीत धवन से हुई, जिन्होंने मेरी समस्या के बारे में धैर्य से सुना और मेरे सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपने इलाज की प्रक्रिया के बारे में मुझे बताया, जिसमें आयुर्वेदिक दवाईयों के साथ साथ योगासन करने होंगे। इनके सिवा एक डाइट चार्ट भी दिया जाएगा, जिसे गंभीरता से पालन करना होगा क्योंकि थोड़ी-सी भी लापरवाही मेरी समस्या को बिगाड़ सकती है। मैंने उनकी सारी बाते मानने का वादा किया और इलाज की प्रक्रिया शुरू किया।

किडनी की समस्या का इलाज कर्मा आयुर्वेदा से शुरू करवाने से पहले, मेरा क्रिएटिनिन स्तर 4 mg/dl, यूरिक एसिड स्तर 7 mg/dl और उच्च यूरिया स्तर 185.8 mg/dl था। साथ ही मुझे डायबिटीज की भी समस्या है तो मुझे सिर्फ आयुर्वेद पर ही विश्वास था क्योंकि मैंने जहाँ भी इलाज की जानकारी ली, वहां मुझे डायलिसिस या फिर उम्रभर दवाइयों के सेवन की सलाह ही मिल रही थी। डॉक्टर पुनीत धवन से इलाज शुरू करवाने के कुछ ही महीने के बाद, किडनी की समस्या में सुधार आने लगा। इलाज के कुछ महीने बाद मेरा क्रिएटिनिन स्तर घटकर 2.74 mg/dl, यूरिक एसिड स्तर घटकर 3.2 mg/dl और उच्च यूरिया स्तर घटकर 110 mg/dl हो गया है। मेरा डायबिटीज भी कण्ट्रोल में आ गया है और कर्मा आयुर्वेदा के द्वारा दिए गए डाइट चार्ट को मैंने गंभीरता लिया, जिसका परिणाम मुझे साफ़ दिखाई दिया। मेरे लिए डॉक्टर पुनीत धवन किसी भगवान से कम नहीं है क्योंकि उन्होंने मुझे एक नया जीवन जीने का मौका दिया है।


polycystic kidney disease treatment in ayurveda


Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?