कर्मा आयुर्वेदा ने दी जीने की एक नई उम्मीद!
मेरा नाम दीपा है और मेरी उम्र 37 साल है। मैं कानपुर में अपने पति के साथ रहती हूँ और मेरे दो बच्चे हैं। एक हाउसवाइफ होने की वजह से मेरा पूरा दिन घर के काम और बच्चों की देखभाल में निकल जाता है। मुझे खुद के लिए समय ही नहीं मिल पता है और छोटे-मोटी बीमारियों पर मेरा ध्यान जाता नहीं था। मगर जब ये छोटी-मोटी बीमारियों ने मेरी लाइफ अचानक से बदल दी, तब से मैं हर बात का ध्यान रखती हूँ। कभी-कभी कमर दर्द रहना या बुखार होना आम बात थी लेकिन जब ये मुझे एक साथ हुआ, तब मेरे पति ने डॉक्टर से मेरी जांच करवाई। जब डॉक्टर ने कहा कि ये लक्षण किडनी की समस्या के हैं तो मैं घबरा गयी लेकिन डॉक्टर ने कुछ टेस्ट करवाए, जिससे सही समस्या के बारे में जान सकें।
डॉक्टर की सलाह से खून और पेशाब की जांच करवाई तो किडनी ख़राब होने की शुरुआत ही थी। मुझे लगा की अब मैं कुछ ही दिनों की मेहमान हूँ और जीने की उम्मीद खो दी थी क्योंकि मैंने सुना था कि किडनी की समस्या का कोई इलाज नहीं है, डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है जो बहुत ही महंगा है। मैं अपने बच्चों के बारे में सोच कर ही टूटने लग गयी थी, मेरे पति ने मुझे सँभालते हुए समझाया कि सब ठीक हो जाएगा, बस चिंता ना करो। मैं माँ हूँ कैसे अपने बच्चों ककी चिंता ना करू मेरे दो छोटे बच्चे हैं उनको ये कैसे संभाल पाएंगे और खुद को कैसे समझा पाएंगे। वो मुझे डॉक्टर के यहाँ से घर लाये और किसी कर्मा आयुर्वेदा में अपॉइंटमेंट को बुक किया।
मैं हैरान थी और मेरे अंदर सवालों की लम्बी लिस्ट तैयार हो चुकी थी। जब उन्होंने फ़ोन रखा मेरे सवाल करने से पहले ही उन्होंने जवाब देना शुरू किया। उनके ऑफिस में एक दोस्त के रिश्तेदार को भी किडनी की समस्या होने पर डॉक्टर ने डायलिसिस के लिए कह दिया था लेकिन उन्होंने तब आयुर्वेदिक उपचार करवाना सही समझा है, तब किसी जानकार ने कर्मा आयुर्वेदा के बारे में उन्हें बताया था। जहाँ अंकल जी का इलाज बिना डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट के हुआ। कर्मा आयुर्वेदा, आयुर्वेदिक दवाईयों के साथ डाइट चार्ट देता है साथ ही कुछ योगासन करने की सलाह भी देते हैं। जब डॉक्टर ने कहा कि शायद तुम्हे किडनी की समस्या हो सकती है तभी मैंने अपने दोस्त से इस बारे में पूछताछ करके, नंबर ले लिया था।