मेरा नाम देवेंद्र सिंह है और मैं नोएडा में रहता हूं।


मेरा नाम देवेंद्र सिंह है और मैं नोएडा में रहता हूं। मेरी उम्र 60 वर्ष है और इस उम्र में मुझे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर मुझे यूरिन पास करने में दिक्कत होती थी। जिसकी वजह से नोएडा के जेपी अस्पताल के डॉक्टर ने मेरी किडनी में खराबी बताई और कहा कि यूरिन रोकने से मेरी किडनी में ब्लोकेज आ गई है इसलिए बिल्कुल भी यूरिन पास नहीं होता है। इसका सीधा इलाज मुझे डायलिसिस या किडनी ट्रासंप्लांट करने के लिए बोला। मैं और मेरे परिवार वाले इसके लिए बिल्कुल भी सेहमत नहीं थे।

फिर मेरे बेटे को किसी ने कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बताया और कहा कि यहां डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना किडनी का इलाज किया जाता है। लेकिन मेरा बेटा इन आयुर्वेदिक उपचार पर भरोसा नहीं करता था और कर्मा आयुर्वेदा के बारे में यूट्यूब पर देखा कि यहां हजारों मरीजों का इलाज किया जा चुका है। तब मेरे बेटे में सोचा की एक बार यहां से भी मेरा इलाज शुरू करके देखते हैं। फिर हम दिल्ली आए और रिपोर्ट दिखाई। वैसे कर्मा आयुर्वेदा में आने से पहले मुझे छाती में दर्द, पीठ और जोड़ो में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और क्रिएटिनिन लेवल 5.19mg/dL था। मैंने कर्मा आयुर्वेदा से 3 महीने इलाज लिया और मुझे एक महीने में ही शारीरिक तौर पर होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल गया।

यहां तक की मेरा यूरिन आना बंद हो गया था उसमें भी सुधार आया है। अब डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की भी जरूरत नहीं है। कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार की मदद से मेरा क्रिएटिनिन लेवल भी घटकर 2mg/dL के करीब पहुंच गया। जहां मेरे बेटे को आयुर्वेदिक उपचार पर भरोसा नहीं था, वहीं कर्मा आयुर्वेदा ने आयुर्वेदिक दवाओं पर भरोसा दिया। मुझे पहले जैसा स्वस्थ कर दिया। मैं कर्मा आयुर्वेदा में डॉक्टर और उनकी टीम धन्यवाद करता हूं। उनकी मदद से ही लोग इस गंभीर बीमारी का सामना कर रहें हैं और दोबारा अपनी स्वस्थ और हेल्थी जिंदगी पाते हैं। 



        



Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?