मेरी दादी का नाम कमलेश है और वो 67 साल की है।
मेरी दादी का नाम कमलेश है और वो 67 साल की है। उन्हें काफी समय से डायलिसिस की परेशानी थी और ब्लड प्रेशर भी हाई रहता है। यहां तक कि छोटी-मोटी समस्याएं भी हो रही थी जैसे कि- हाथ-पैरों में दर्द, कुछ खाने का मन करना, वजन अचानक कम होना और कमजोरी आना। हमें लगा की उम्र बढ़ने पर जो सबको समस्याएं होती है वही है और नॉर्मली अस्पताल से दवा ली। लेकिन कुछ उससे मेरी दादी में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था और घर में उनकी ऐसी हालत देखकर सब परेशान हो गए थे। तब एक हफ्ते तक उन्हें अस्पताल में रखा और वहां उनके कुछ टेस्ट भी हुए। जिससे सामने आया है कि, उन्हें किडनी में खराबी आने लगी है। तब एलोपैथी डॉक्टर ने डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह भी दी थी, लेकिन हम सेहमत नहीं थे। क्योंकि इतनी उम्र में ये इलाज उनके लिए ठीक नहीं था। कुछ समय तक उनका एलोपैथी इलाज चला , लेकिन बीमारी में कुछ बदलाव नहीं आया। अचानक टीवी में कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेदिक उपचार और “stop kidney dialysis” के बारे में पता चला। हमने बिना देरी किए कर्मा आयुर्वेदा से दादी का आयुर्वेदिक इलाज शुरू करवा दिया। कर्मा आयुर्वेदा में आने ...