मेरा नाम मोहम्मद शौकत है और मैं कश्मीर का रहने वाली हूं


मेरा नाम मोहम्मद शौकत है और मैं कश्मीर का रहने वाली हूं। अपनी पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। जिस वजह से घर से दूर रहता हूं और बाहर का खाना पान करता हूं। मुझे thyroid की समस्या भी थी। ये समस्या जेनेटिक है क्योंकि ये मेरी मां को भी है। लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि इस बीमारी के वजह से मुझे कोई और गंभीर बीमारी भी हो सकती है।
लम्बे समय से thyroid होने की वजह से मैं दवाई का सेवन करती थी और बाहर रहने की वजह से खाने पीने का कोई समय भी तय नहीं था, जिसका बुरा असर किडनी पर होने लगा था। मुझे इस बारे में तब पता चला जब बार-बार यूरिन इंफेक्शन होने की वजह से मैंने डॉक्टर से जांच करवाई। मैं थोड़ा डर गई थी और जब घर पर बात बताई तो उन्होंने कर्मा आयुर्वेदा में अपॉइंटमेंट लेने को कहा। मैं कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन मैंने मम्मी की बात मानी और कर्मा आयुर्वेदा में अपॉइंटमेंट बुक किया। मेरे पेरेंट्स दिल्ली आए और कर्मा आयुर्वेदा से मेरा इलाज शुरू करवा दिया। मेरे सभी सवालों के जवाब तब मिलें, जब मेरी मोसी ने मुझे बताया कि उनकी किडनी भी कुछ साल पहले खराब हुई थी और यही से उपचार करवाने के बाद ठीक हुई थी।
किडनी की समस्या जेनेटिक भी होती है इस बारे में उस दिन पता चला। वैसे कर्मा आयुर्वेदा एक अच्छा हॉस्पिटल है यहां किडनी का इलाज बिना किसी डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट के किया जाता है। साथ ही सिर्फ आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ एक डाइट चार्ट दिया जाता है और कुछ योगासन बताए जाते हैं। इन सबकी मदद से किडनी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है। मेरी किडनी की समस्या सिर्फ 3 से 4 महीनों में ही ठीक हो गई थी और ये मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था।


ayurveda for kidney problems

Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?