फ़ूड ब्लॉगर की किडनी को किया कर्मा आयुर्वेदा ने ठीक !
इंसान की ज़िन्दगी में कब क्या हो जाए किसी को कुछ नहीं पता होता है। हमारे बदलते लाइफस्टाइल की वजह से कई बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है और कौन-सी बीमारी गंभीर हो जाए, इसका भी कोई पता नहीं। मेरा नाम शिखा और उम्र सिर्फ 27 साल है। मैं एक फ़ूड ब्लॉगर हूँ जो तरह तरह के खाने की खोज में रहती हूँ और कहीं दूर दूर ट्रेवल करती हूँ। मगर मेरी छोटी-छोटी लापरवाही की वजह से मुझे बहुत गंभीर समस्या से जूझना पड़ है। लापरवाही में क्या? सबसे ज्यादा यूरिन रोकने की आदत, जब मैं कहीं दूर ट्रेवल करती हूँ तो अक्सर यूरिन होल्ड करने की आदत कब मुझे लग गयी पता ही नहीं चला और फ़ूड ब्लॉगर होने के नाते खाने का कोई समय तय नहीं था और न ही सोने का कोई समय तय था। ये आदते धीरे-धीरे मेरे लिए किडनी की समस्या कब बन गयी, मुझे पता ही नहीं चला। मैं मुश्किल से 4 से 5 घंटे ही सोती थी और नए नए खाने की खोज में दूर दूर निकल जाती थी, जिस वजह से कई बार साफ़ washroom या washroom न मिलने की वजह से भी यूरिन रोकना पड़ जाता था। मुझे कुछ समय पहले यूरिन करते समय जलन होना शुरू हुई और फिर दर्द होना शुरू हुआ। डॉक्टर से जाँच के बाद पता चला क...