नई ज़िन्दगी और नई उम्मीद का राज़ कर्मा आयुर्वेदा!


मेरा नाम मेघा है और मैं एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करती हूँ। बैंक में रोज़ लम्बी लाइन ही होती है और लोगों की समस्या को सुलझाना सबसे ज़रूरी काम है। बैंक में लाखों सवालों के जवाब देने और बहुत से काम के चक्कर में अक्सर मेरा खाना खाने का कोई समय नहीं रहता है और इस वजह से मुझे एसिडिटी की समस्या शुरू हो गयी थी। धीरे-धीरे मुझे यूरिन से जुड़ी हुई समस्या का सामना भी करना पड़ा रहा था, मुझे यूरिन पास करते समय जलन और दर्द तो होता होता ही था और जब यूरिन पास करते समय मुझे खून नज़र आया तो मैं बहुत घबरा गयी थी। मैंने तुरंत ही डॉक्टर से जाँच करवाई और उसमें यूरिन इन्फेक्शन आया, जिसका इलाज मैंने अच्छे से करवाया। मगर मुझे हर 15 दिन में यूरिन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था और शरीर में थकान भी रहने लग गयी थी।

मैंने पूरी बॉडी की जाँच करवाई तो मुझे पता चला कि मेरी किडनी में दिक्कत आने लग गयी है और सही से वो काम नहीं कर पा रही है। मैं 2 साल तक एलोपैथी इलाज करवाया और आखिर में डॉक्टर से डायलिसिस करवाने की सलाह दे दी। मैं डायलिसिस जैसे दर्दनाक उपचार से नहीं गुज़रना चाहती थी, इसलिए मैंने आयुर्वेद में अपनी बीमारी का इलाज ढूढ़ना शुरू कर दिया। लगभग 3 दिन के बाद मुझे आयुर्वेद में कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल के बारे में पता चला और मैंने बिना वक़्त बेकार किए अपॉइंटमेंट ले लिया। वहां मैं अपने पापा के साथ गयी क्योंकि उन्हें भी आयुर्वेद की थोड़ी-बहुत जानकारी है और हमारी मुलाक़ात डॉक्टर पुनीत धवन से हुई। वो किडनी का आयुर्वेद के ज़रिए काफी वक़्त से इलाज करते आ रहे हैं और उन्होंने लगभग 35000 से भी ज्यादा लोगों को किडनी की समस्या से मुक्त किया है। इस बात पर मुझे तब विश्वास हुआ जब सिर्फ एक ही महीने में मेरी सेहत में सुधार आने लगा। उन्होंने कुछ आयुर्वेदिक दवाईयों के साथ एक डाइट चार्ट भी दिया साथ ही कुछ योगासन करने की सलाह दी।

लगभग 14 महीनों के इलाज के बाद मेरी किडनी फिर से अपना काम करने लग गयी है और अब एक दम स्वस्थ है। दवाई बंद हो गयी है और बस कुछ समय तक कुछ सावधानियों के साथ डाइट को फॉलो करने की सलाह दी है। मैंने योगासन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा ही बना लिया है जिससे मुझे किसी और बीमारी का सामना न करना पड़े। मेरे लिए कर्मा आयुर्वेदा एक मंदिर के जैसा है जहाँ डॉक्टर पुनीत धवन भगवान है क्योंकि डायलिसिस की बात सुनने के बाद मेरी जीने की उम्मीद ही खत्म हो गयी थी। मगर कर्मा आयुर्वेदा में आने के बाद मेरा विश्वास और हिम्मत वापिस आई और एक नया जीवन जीने कि इच्छा मिली, इसलिए अब इस नई ज़िन्दगी के साथ एक नई शुरुआत करुँगी।



most effective ayurvedic treatment for kidney failure in humans

Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?