डॉ. पुनीत धवन ने की मेरी किडनी को ठीक
नमस्कार, मैं भानु सिंह हूँ और मैं अम्बाला, हरियाणा का रहने वाला हूँ। बीते दो साल पहले मैं किडनी फेल्योर की बीमारी से जूझ रहा था, जिसके चलते मुझे कई समस्याओं से गुजरना पड़ा था। मुझे एक लंबे समय तक डायलिसिस करवाना पड़ा लेकिन उससे मुझे कुछ लाभ नहीं मिल रहा था। डॉक्टर ने मुझे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह भी दी, पर मैंने उसके लिए इंकार कर दिया। मैं ऐसे ही डायलिसिस के सहारे जी रहा था, फिर मुझे एक ऐसे उपचार के बारे में जानकारी मिली जिसको मैंने लिया और आज मैं उस उपचार के कारण आज एक दम स्वस्थ हूँ।
Herbal Medicine For Kidney Problem |
किडनी खराब होने से एक साल पहले
मुझे शुगर की प्रॉब्लम होनी शुरू हो गई थी , जिसके लिए मैंने पहले तो खाने पीने
में काबू करना शुरू कर दिया। जब मुझे खाने पीने से काबू करने से भी कोई फायदा नहीं
मिला तो मैंने ना चाहते हुए भी दवाएं खानी शुरू करनी पड़ी। दवाओं से मुझे काफी आराम
मिल रहा था और मैंने बड़े आराम से जीवन जी रहा था। मुझे दवाएं लेते हुए करीब एक साल
बीत चूका था, इसी बीच मुझे कुछ दिक्कतें होनी शुरू हो गई। मुझे आखों से कम दिखाई
देने लग गया, शरीर में अक्सर सूजन रहने लग गई, पेशाब कभी आता तो कभी नहीं। दिन में
काफी पानी पीने पर भी पेशाब काफी कम आने लग गया। इस बारे में डॉक्टर से बात की तो
उन्होंने कहा कि ये सब आम बात है जो शुगर पेशेंट के साथ हो जाती है और उन्होएँ
मुझे फ्री इन्सुलिन के इंजेक्शन कि सलाह दे दी जिसके लिए मैंने इंकार कर दिया।
हफ्ते भर में ही मुझे हाई ब्लड
प्रेशर की प्रॉब्लम होने लग गई साथ में बाकी सारी दिक्कतें भी अपना सर उठाने लग
गई। हालत इतनी खराब थी कि हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ गया, डॉक्टर ने मुझे तुरंत
कई सारे टेस्ट करवाने को कह दिया। मैंने डॉक्टर कि सलाह पर सारे टेस्ट करवा लिए और
रिपोर्ट्स आने पर उन्हें डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मेरी रिपोर्ट्स को देखते
हुए मुझे बताया कि मेरी किडनी खराब होना शुरू हो चुकी है, अभी यह थर्ड
स्टेज है इसे डायलिसिस कर के यही पर रोका जा सकता है। मैंने डॉक्टर की बात मानते
हुए अगले ही दिन से डायलिसिस करवाना शुरू कर दिया, जो कि 8 महीने
तक चलता रहा। मेरी हालत बिगड़ती जा रही थी,
पहले मेरा किडनी फेल्योर थर्ड स्टेज पर था जो अब फोर्थ स्टेज पर आ चूका था।
Ayurvedic Medicine and a Perfect Diet Plan for Kidney Diseases |
फिर एक दिन मेरा एक दोस्त मुझे
मिलने आया जिसने मुझे कर्मा आयुर्वेदा के बारे में बताया। उसने मुझे बताया कि
दिल्ली में एक कर्मा आयुर्वेदा नाम से एक हॉस्पिटल है जहाँ पर बिना डायलिसिस के ही
खराब किडनी को ठीक किया जाता है। मैं कुछ ही दिनों में कर्मा आयुर्वेदा पहुँच गया
और वहां पर मेरी मुलाकात डॉ. पुनीत धवन से हुई। मैंने उनको अपनी सारी रिपोर्ट्स
दिखाई मेरी रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉ. पुनीत धवन ने मुझसे कहा की मैं जल्द ही ठीक
हो जाऊंगा, बस समय
पर आयुर्वेदिक दवाएं लेनी होगी और खाने पीने का खास ख्याल रखना होगा। मैंने उनकी
बात मानते हुए दवाएं लेनी शुरू कर दी,
जिससे मुझे एक हफ्ते में ही काफी सुधार नज़र आने लगे और मैं कुछ ही महीने में
पहले से कहीं ज्यादा स्वस्थ हो गया।