उच्च रक्तचाप की समस्या ने कर दी किडनी में खराबी

उच्च रक्तचाप की समस्या ने कर दी किडनी में खराबी

नमस्कार मेरा नाम मंजू है और मैं राजस्थान की रहने वाली हूँ| आज मैं आप सभी से कर्मा आयुर्वेदा के बारें में और वहां के डॉ. पुनीत धवन जी के बारें में कुछ कहना चाहती हूँ| सबसे पहले मैं धन्यवाद करती हूँ कर्मा आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत धवन जी को जिन्होंने मेरी माँ की किडनी का इलाज़ किया| मेरी माँ को किडनी की समस्या हो गई थी जिसके लिए पहले हम बहुत परेशान हुए लेकिन फिर मुझे किसी ने कर्मा आयुर्वेदा के बारें में बताया और मैं अपनी माँ को कर्मा आयुर्वेदा लेकर गई और उनका यहाँ से इलाज़ करवाया| अब मेरी माँ ठीक है और पूरी तरह स्वस्थ है वरना हमने उम्मीद ही खो दी थी कि वह कभी ठीक हो पाएँगे| इसके लिए डॉ. पुनीत धवन जी का धन्यवाद|

 Can Ayurvedic Treatment Cure Kidney Disease Problem 

मेरी माँ को काफी समय से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी| जिसके लिए मेरी माँ दवा लेती थी, लेकिन इसके कारण किडनी में खराबी आ जाएगी यह मैं नहीं जानती थी| जब मेरी माँ की किडनी में खराबी आई तो उन्हें पेशाब से सम्बंधित समस्या हो गई| जिसमें उन्हें पेशाब करने में दर्द और जलन हो गई थी| मैं उन्हें डॉक्टर के पास ले गई तो डॉक्टर ने उनके कुछ टेस्ट किये जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि इनकी किडनी में खराबी आ गई है| इसके लिए डॉक्टर ने दवा दी, लेकिन दवा का कोई असर नहीं हुआ| फिर डॉक्टर के कहे अनुसार डायलिसिस शुरू हुआ, जिसके बाद तो मेरी माँ की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी|

https://www.karmaayurveda.in/kidney-failure-causes-and-symptoms/

कुछ दिनों बाद तो ऐसी स्थिति आ गई थी कि मेरी माँ खड़ी भी नहीं हो पा रही थी| हफ्ते में 2 बार उनका डायलिसिस होता था जिसके बाद मेरी माँ बहुत परेशान रहती थी| मेरा माँ का स्वाभाव इतना चिडचिडा हो गया था कि हम लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो गया है| इतनी कमज़ोरी आ गई गई थी उन्हें कि वह अब बेड पर ही लेटे रहती थी खड़ी नहीं हो पाती थी| उनकी हालत देख कर तो हम सभी परेशान हो गए थे| मैंने तो इस बात की उम्मीद ही छोड़ दी थी कि मेरी माँ अब खड़ी हो पाएगी भी| लेकिन कर्मा आयुर्वेदा ने ऐसा चमत्कार किया कि आज माँ ठीक है अब वह चलने-फिरने लगी है, ठीक से खाना भी खाती है| हम सबसे बात भी करती है और पहले से उनके स्वाभाव में भी बदलाव हुआ|

 

हमें कर्मा आयुर्वेदा के बारें में हमारे किसी जानकार ने बताया उनके पापा का इलाज़ भी यहीं से हुआ था जो कि ठीक हो गए थे| हम कर्मा आयुर्वेदा गए, उस वक़्त मेरी माँ की हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी| मुझे तो लगा था कि डॉक्टर साफ़ माना कर देंगे कि यह ठीक नहीं हो पाएँगे| लेकिन डॉक्टर ने कहा कि समय लगेगा लेकिन यह ठीक हो जाएँगे| उनका इलाज़ शुरू हुआ जिसके बाद वह धीरे-धीरे ठीक होने लगा और आज मेरा माँ पूरी तरह ठीक है| इसके लिए मैं डॉक्टर पुनीत धवन जी का धन्यवाद करती हूँ|


Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?