ज्यादा मीठा खाने की मिली सजा, किडनी हुई खराब

ज्यादा मीठा खाने की मिली सजा, किडनी हुई खराब

 

नमस्कार मेरा नाम सनी है और मैं श्रीनगर का रहने वाला हूँ| कुछ साल पहले मेरी किडनी में खराबी आ गई थी| जिसके कारण मुझे शरीर में कई सारी परेशानियों को झेलना पड़ा| मुझे किडनी खराबी के शुरूआती दौर में कोई खास संकेत नज़र नहीं आये, इसलिए मैंने इस बात पर कभी विचार नहीं किया| लेकिन जब मुझे मेरे शरीर में होने वाले बदलाव नज़र आये और डॉक्टर की जांच के बाद मुझे पता चला कि मेरी किडनी में खराबी आ गई है| जिसके एलोपैथी इलाज़ ने मुझे और ज्यादा परेशानी में डाल दिया| मेरा डायलिसिस हुआ जिससे मैं बहुत कमजोर हो गया था| मैंने तो सारी उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन फिर मुझे कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला| मैंने यहाँ से इलाज़ लिया और आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ| इसके लिए मैं कर्मा आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत धवन का आभार व्यक्त करता हूँ|

 Best Ayurveda Therapy for Kidney Failure - Best Ayurveda Therapy for Kidney Disease


मुझे मीठा खाने की बहुत आदत थी, मेरी आदत इतनी ज्यादा गन्दी थी कि मेरी रात में भी नींद खुलती थी और मीठा मुझे दिख जाए तो मैं रात ही खा लूँ| इतना मीठा पसंद था मुझे लेकिन इस वजह से मेरी किडनी में परेशानी हो जाएगी मुझे नहीं पता था| मीठे के अधिक सेवन से मुझे त्वचा में खुजली जैसी दिक्कत हो जाती थी| मीठे की वजह से मेरा शुगर अक्सर अधिक हो जाता था| लेकिन कुछ दिनों से मुझे पेशाब में प्रोटीन निकलने जैसी परेशानी हो रही थी और मुझे शरीर में कमज़ोरी होने लगी थी| मेरे हाथ पैरों में सूजन भी आ गई थी| मैं डॉक्टर के पास गया और मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई| फिर डॉक्टर ने मुझे कुछ जांच के लिए कहा| जब जांच की रिपोर्ट आई तो पता चला कि मेरी किडनी में खराबी आ गई है|

 

जिसके लिए डॉक्टर ने शुरू में दवाइयां चलाई लेकिन उसका असर ना होने पर डॉक्टर ने डायलिसिस के लिए कह दिया| जब मेरा डायलिसिस शुरू हुआ तब मुझे शरीर में कई तकलीफें होने लगी| मेरी हालत में कोई सुधार नहीं था उल्टा मेरे शरीर में परेशनियाँ बढ़ गई| अब मुझे पेशाब में जलन जैसी परेशानी हो गई थी, अब तो पानी भी पीता था उल्टी हो जाती थी, खाना भी ठीक से नहीं पच रहा था| इस इलाज़ ने मुझे बड़ा ही दुखी कर दिया था| फिर डॉक्टर ने मुझे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कह दिया लेकिन उसी बीच मुझे कर्मा आयुर्वेदा के बारें में सोशल मीडिया के द्वारा पता चला| कर्मा आयुर्वेदा का इलाज़ पूरी तरह प्राकर्तिक होता है ना कोई डायलिसिस और ना ही ट्रांसप्लांट| मैं अपने एक मित्र के साथ कर्मा आयुर्वेदा पंहुचा, जहां हमारी मुलाकात डॉ. पुनीत धवन जी से हुई|

 

डॉक्टर ने मेरी रिपोर्ट्स देखी और मुझे से कुछ सवाल किये जिसके बाद मेरा इलाज़ शुरू हुआ| मुझे इलाज़ के दौरान डॉक्टर ने कहा कि टाइम से अपनी मेडिसिन खानी है और अपने भोजन में कुछ परहेज करने है| मैंने डॉक्टर की कही सारी बातें मानी जिसका असर मुझे 15 दिनों में नजर आया| मैंने पूरा इलाज़ लिया और आज मैं ठीक हूँ| Thank you डॉ. पुनीत 

Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?