लगातार भूख में कमी होना, हो सकता है किडनी में खराबी का संकेत


लगातार भूख में कमी होना, हो सकता है किडनी में खराबी का संकेत


नमस्कार मेरा नाम दीपक है और मैं सतना का रहने वाला हूँ| कुछ समय पहले मेरी किडनी खराब हो गई थी जिसके कारण मुझे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा| मुझे डायबिटीज की समस्या है जिसके कारण मुझे मीठे से परहेज करना पड़ता है| लेकिन इस वजह से मेरी किडनी में कोई समस्या आ जाएगी मैं नहीं जानता था| उसके बाद मुझे भूख में कमी जैसी समस्या हुई तब भी इस बात का बिलकुल अंदाज़ा नहीं था कि भूख में कमी होने की वजह किडनी खराबी हो सकती है| लेकिन जब किडनी ज्यादा खराब हो गई तब इन सब बातों का पता चला| डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कह दिया लेकिन तभी मुझे कर्मा आयुर्वेदा का पता चला| मैंने डॉ. पुनीत धवन से इलाज़ लिया और आज मैं बिना किडनी ट्रांसप्लांट के स्वस्थ जीवन जी रहा हूँ| मैं धन्यवाद करता हूँ डॉ. पुनीत धवन का जिन्होंने मुझे नया जीवन दिया|


kidney failure Ayurvedic treatment 


मेरी किडनी खराबी मेरे डायबिटीज की वजह से हो गई थी, लेकिन कभी इस बात का पता नहीं चला| उसके बाद मुझे भूख लगना कम हुई तो मैंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया| लेकिन जब मुझे पेशाब में प्रोटीन निकलने जैसी परेशानी हुई तो यह कुछ अजीब था| उसके कुछ दिन बता मुझे ठण्ड लग कर बुखार आया और साथ ही में उल्टी जैसी समस्या भी हुई तो मैं डॉक्टर के पास गया| जिसके बाद डॉक्टर के मेरे कुछ टेस्ट्स करवाए और जब रिपोर्ट्स आई तो पता चला कि मेरी किडनी खराब हो गई है| जिसके इलाज़ में डॉक्टर ने कुछ दिनों तक तो दवाइयां दी लेकिन जब उसका असर नहीं हुआ तो उसके बाद डॉक्टर ने मुझे डायलिसिस           करवाने के लिए कह दिया| मेरा डायलिसिस शुरु हुआ और जिसके बाद मेरी जिंदगी का सबसे दर्दनाक समय शुरू हुआ| मुझे डायलिसिस से कोई आराम नहीं हुआ उल्टा मेरी हालत और ज्यादा बिगड़ गई|

लेकिन क्या करें जीना था तो मज़बूरी थी, पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा तो डॉक्टर ने कह दिया कि किडनी ट्रांसप्लांट करवाना होगा| मैं इसके लिए तैयार नहीं था क्योंकि अब मैं जीने की उम्मीद खो चूका था| तभी मुझे इंस्टाग्राम के ज़रिये कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला| जब मैंने इसके बारें में जानकारी निकाली तो मुझे पता चला कि कर्मा आयुर्वेदा में किडनी का इलाज़ बिना डायलिसिस और बिना किडनी ट्रांसप्लांट के होता है| मैं अपने ताऊ जी के साथ दिल्ली गया जहाँ हम कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल पहुंचे| वहाँ हमारी मुलाकात डॉ. पुनीत धवन जी से हुई और उन्होंने मेरी रिपोर्ट्स देखी और मुझे कहा आप ठीक हो जाएँगे| मेरा इलाज़ शुरू हुआ जिसके बाद मुझे 2 हफ्ते में फर्क लगने लगा| मैंने पूरा इलाज़ लिया जिसके बाद आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ| इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन जी को धन्यवाद कहता हूँ जिन्होंने मुझे जीवनदान दिया|

Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?