नॉन वेज के अधिक सेवन ने की किडनी में खराबी, मिला आयुर्वेदिक उपचार


नॉन वेज के अधिक सेवन ने की किडनी में खराबी, मिला आयुर्वेदिक उपचार


नमस्कार मेरा नाम इन्दर सिंह है और मैं राजस्थान का रहने वाला हूँ| मुझे नॉन वेज खाना बहुत पसंद था और मैं बहुत अधिक मात्रा में इसका सेवन किया करता था| इसके साथ मैं अपने खाने में बहुत अधिक तेल मसाले का सेवन भी किया करता था| जिससे मेरा रक्तचाप अधिक रहने लगा था| लेकिन मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया और नतीजा यह हुआ कि मेरी किडनी खराब हो गई| जिसके बाद मुझे शरीरिक रूप से तो कई समस्याओं का सामना करना ही पड़ा साथ ही मुझे डायलिसिस के दर्द को भी झेलना पड़ा| एक समय तो ऐसा आ गया था कि मैं मरना चाहता था| मुझे इतनी तकलीफ होने लगी थी, मैंने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी| लेकिन उस वक़्त मुझे कर्मा आयुर्वेदा का साथ मिला और मैंने वहाँ से इलाज़ लिया| मुझे डॉ. पुनीत धवन ने इलाज़ दिया जिसके बाद आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ और सामान्य जीवन जी रहा हूँ| जिसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन जी का धन्यवाद करता हूँ|


ayurvedic Kidney disease treatment in children


मसालेदार खाने का शौक तो मुझे हमेशा से ही रहा है, मेरा अधिक मसाले वाला खाना मेरी किडनी खराब कर देगा बस मैं इस बात से अंजान था| किडनी खराबी की शुरुआत में मुझे उच्च रक्तचाप की समस्या हुई बस इसके बाद ऐसा कोई लक्षण मुझे खुद में नज़र नहीं आया जिसके बाद यह पता चल सके कि मेरी किडनी खराब है| लेकिन बाद-बाद में मुझे पेशाब करने में दर्द, जलन जैसी समस्या होने लगी| इसके कुछ दिनों बाद मुझे पेशाब में खून नज़र आया फिर मैं डॉक्टर के पास गया और उन्हें अपनी समस्या बताई| इसके बाद डॉक्टर ने मुझे कुछ जांच करवाने की सलाह दी| जिसके बाद मुझे पता चला कि मेरी किडनी खराब हो गई है| इसके लिए उन्होंने कुछ दिन दवाइयां ही चलाई लेकिन कोई असर नहीं था| अब तो मुझे ठण्ड लग कर बुखार आने जैसी समस्या भी होने लगी|

दवाइयों से जब असर नहीं हुआ तो डॉक्टर ने मुझे डायलिसिस करवाने के लिए कह दिया| जिसके बाद मेरी तकलीफ की कोई हद नहीं थी| अब मुझे डायलिसिस के दर्द को तो झेलना ही पड़ रहा था साथ ही मुझे और भी बहुत सारी समस्याएं होने लगी थी| मैं कमजोर हो गया रहा और मेरा शरीर मेरा साथ नहीं दे रहा था जिसके बाद मुझे लगा कि अब मैं जी नहीं पाउँगा| लेकिन मुझे तभी फेसबुक के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला| जब मैंने नेट से इसकी जानकारी निकाली तो मुझे पता चला कि यहाँ किडनी का इलाज़ बिना डायलिसिस के होता है|

मैं अपने बड़े भाई के साथ दिल्ली गया जहाँ हम कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल पहुंचे| जहां मेरी मुलाकात डॉ. पुनीत धवन से हुई, उन्होंने मेरा इलाज़ किया और मुझे उनके इलाज से 15 दिनों में फर्क नज़र आया| मैंने पूरा इलाज़ लिया और आज मैं पूरी तरह ठीक हूँ| इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन को शुक्रिया करता हूँ कि उन्होंने मुझे जीवनदान दिया|

Popular posts from this blog

किडनी के लिए खास औषधि है अर्जुन वृक्ष

Is Triphala good for kidney disease?

किडनी का सिकुड़ना क्या होता है?