किडनी इन्फेक्शन से हुई किडनी खराब
किडनी इन्फेक्शन से हुई किडनी खराब
नमस्कार, मेरा नाम सूरज है, मैं
मेरठ का रहने वाला हूँ। दो साल पहले मेरी किडनी, किडनी में हुए इन्फेक्शन के कारण
खराब हो गई थी। मैंने दवाएं ले ककर किडनी में हुए इन्फेक्शन को खत्म कर लिया थ। पर
फिर भी मेरी किडनी खराब हो गई, मैंने अपनी किडनी को ठीक करने के लिए कई बार
डायलिसिस भी करवाया था पर उससे मुझे कोई फायदा नहीं मिला। जब कई महीने तक डायलिसिस
करवाने से मुझे कोई फायदा नहीं मिला तो मैंने डॉ. पुनीत धवन से आयुर्वेदिक उपचार
लेना शुरू किया, तब कहीं जाकर मैं ठीक हो सका और आज एक दम स्वस्थ जीवन जी रहा हूँ।
ayurvedic medicine for kidney damage
किडनी खराब होने से पहले मेरी
किडनी में संक्रमण हो गया था क्योंकि मैं काफी देर तक पेशाब रोके रखता था। ज्यादा
देर तक पेशाब रोकने के कारण पेशाब यूरिन ब्लैडर से होते हुए किडनी की ओर चला जाता
था, जिसके कारण मेरी किडनी संक्रमित हो गई थी। मैंने अपनी को ठीक करने के लिए कई सारी
दवाएं भी खाई थी, जिसके कारण मुझे इससे जल्द ही आराम मिल गया था। मुझे किडनी
इन्फेक्शन से छुटकारा मिले कुछ ही महीने हुए थे कि मुझे एक बार फिर से पेशाब से
जुडी दिक्कत होने लग गई। मुझे पेशाब आने में काफी दर्द होने लग गया और पेशाब से
काफी बदबू भी आने लग गई।
इसके अलावा मेरा ब्लड प्रेशर भी
काफी हाई रहने लग गया, शरीर में सूजन आने लग गई। शुरुआत में तो मुझे लगा कि मुझे
फिर से किडनी इन्फेक्शन हो गया है और मैंने पुराणी दवाएं बिना डॉक्टर की सलाह के लेनी
शुरू कर दी। कुछ ही दिनों बाद मेरी हालत और ज्यादा खराब होती चली गई, मैंने इस
बारे में डॉक्टर को बताना सही समझा। डॉक्टर ने मेरी कुछ जांच करने के बाद मुझे एक
दो टेस्ट करवाने को कहा। मैंने टेस्ट करवा कर सारी रिपोर्ट्स डॉक्टर को दिखाई,
डॉक्टर ने मेरी सारी देखने के बाद मुझे बताया कि इस बार समस्या ज्यादा बढ़ गई है।
डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी किडनी खराब हो गई और यह अभी थर्ड स्टेज पर है और इसे
डायलिसिस करवा कर अभी यही पर रोका जा सकता है।
मैंने डॉक्टर की बात मानते हुए
डायलिसिस करवाना शुरू कर दिया। डायलिसिस से होने वाले दर्द को मुझसे सहन करना काफी
मुश्किल होता जा रहा था। मैअने आगर डायलिसिस करवाने के लिए इंकार कर दिया, पर कोई
चारा ना होने के कारण मुझे आगे दो महीने तक डायलिसिस करवाना जारी रखना पड़ा। एक दिन
मेरा एक दोस्त मुझसे आया तो उसने मुझे आयुर्वेदिक उपचार लेने को कहा, उसने मुझे
बताया कि दिल्ली में कर्मा आयुर्वेदा नाम से एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल है जहाँ पर
बिना डायलिसिस के ही खराब किडनी को ठीक किया जाता है।
मैं अपने दोस्त की बात मानते हुए
कर्मा आयुर्वेदा चला गया और वहां पर डॉ. पुनीत धवन से मिला। मैंने डॉ. पुनीत धवन
को अपनी सारी रिपोर्ट्स दिखाई और उन्हें अपने बारे में सारी जानकारी भी दी। मेरी
रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉ. पुनीत धवन ने मुझे बताया कि मैं जल्द ही ठीक हो
जाऊंगा, बस समय से आयुर्वेदिक दवाएं खानी और डाइट का ठीक से ध्यान रखना और सबसे
जरूरी बात अब पेशाब मत रोकना कभी भी। मैंने डॉ. पुनीत धवन की बात मानते हुए
आयुर्वेदिक्द आवें लेनी शुरू कर दी, जिससे मुझे कुछ ही हफ़्तों में आराम मिलने लग
गया और मैं देखते ही देखते कुछ ही महीनों में पहले से भी कहीं ज्यादा स्वस्थ हो
गया।