किडनी के दर्द को समझा कमर दर्द और किया नज़रअंदाज़, नतीजा किडनी खराब हुई
किडनी के दर्द को समझा कमर दर्द और किया नज़रअंदाज़, नतीजा किडनी खराब हुई
अक्सर अधिक काम करने से कमर दर्द जैसी समस्या हो ही जाती है
जिसको हम ध्यान नहीं देते| लेकिन जब यह दर्द रोज रोज बना रहे और इसके साथ शरीर
में और बदलाव भी नज़र आएं तो इसके लिए तुरंत डॉक्टर से मिलें| जैसा मैंने किया वैसा
बिलकुल न करें वरना आपको भी शरीर में होने वाली समस्या का पता देर से चलेगा| जैसे मुझे चला कि
जिसको मैं कमर दर्द समझ रही थी, वह असल में किडनी का दर्द था और इसको नज़रअंदाज़ करने
का नतीजा हुआ कि मेरी किडनी खराब हो गई जिसके बाद मुझे डायलिसिस जैसे दर्द से
गुज़ारना पड़ा| अगर मुझे समय रहते कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल का पता नहीं चलता तो शायद
ही मेरा जीवन बचता| मैं दिल से धन्यवाद करती हूँ कर्मा आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत धवन
का जिन्होंने मुझे जीवनदान दिया|
ayurvedic medicine for kidney
नमस्कार मेरा नाम रानो है और मैं दानापुर की रहने वाली हूँ| कुछ समय पहले मेरी
किडनी खराब हो गई थी| एक बार दुर्घटना में मुझे कमर में चोट आ गई थी जिसके बाद
मुझे कमर में दर्द रहता था| समय बीतने के बाद मुझे दर्द में कमी हो गई लेकिन जब
भी मैं कुछ ज्यादा काम कर लेती थी तो मुझे कमर में दर्द हो जाता था| इसलिए मैं कम काम
करती थी और ज्यादा भारी वाले काम मुझसे नहीं हो पाते थे| लेकिन एक बार ऐसा
हुआ कि कमर दर्द लगातार हो रहा था तो मैंने सोचा हो सकता है साधारण दर्द हो| लेकिन
कमर दर्द के साथ मुझे बुखार सा भी महसूस हुआ, शरीर में काफी
कमजोरी भी महसूस होने लगी| जिस दिन मुझे पेशाब में समस्या हुई तो मैं डॉक्टर के
पास गई और उन्हें अपनी सारी समस्याएं बता दी|
डॉक्टर ने मुझे उस दिन दवा दी और कहा 3 दिन दवा खाओ गर्मी
के कारण हो सकता है कि पेशाब में तकलीफ हो गई हो| लेकिन दवा का कोई
असर नहीं अब तो बुखार के साथ उल्टी भी हो गई| फिर मैं डॉक्टर के
पास तो उन्होंने इस बार मेरी कुछ जांच करवाई जिसके बाद मुझे पता चला कि मेरी किडनी
खराब हो गई है| जिसका कारण वह दुर्घटना थी जो कुछ साल पहले हुई थी उस
दुर्घटना में किडनी में अंदरूनी चोट आई थी| अब मेरा इलाज़ शुरू
हुआ जिसमें डॉक्टर ने डायलिसिस करवाना शुरू किया| जिसने तो मेरी जान
ही निकाल दी| 3 डायलिसिस में ही मैंने डॉक्टर से कह दिया मुझे नहीं
जीना मुझे डायलिसिस नहीं करवाना कह कर मैं घर आ गई| लेकिन मैं आज जिंदा
हूँ तो इसके लिए मैं कर्मा आयुर्वेदा को धन्यवाद कहती हूँ| सोशल मीडिया से
मुझे कर्मा आयुर्वेदा का पता मिला|
मैं और मेरे पापा दिल्ली गए जहां हम कर्मा आयुर्वेदा पहुंचे
वहाँ हमें डॉ. पुनीत धवन जी मिले| मेरी रिपोर्ट्स देख के उन्होंने मेरा इलाज़ शुरू
किया और उनके इलाज़ में मानो जादू था, मैं ठीक होने लगी| मैंने पूरा इलाज
लिया और मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ| इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन जी को दिल से thank you कहती हूँ|