पैसा पानी की तरह बहा दिया, पर नहीं हुई किडनी ठीक
पैसा पानी की तरह बहा दिया, पर नहीं हुई किडनी ठीक मेरा नाम राम नारायण और मैं उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला हूँ। दो साल पहले मेरी किडनी हाई शुगर लेवल के कारण खराब हो गई थी। मैंने अपनी किडनी को ठीक करने के लिए कई महीने तक डायलिसिस भी करवाया था, पर उससे मुझे कोई फायदा नहीं मिला। डायलिसिस से मेरी हालत लगातार खराब होती जा रही थी, पैसा पानी की तरह बह रहा था पर कोई फायदा नहीं मिल रहा था। फिर मुझे डॉ. पुनीत धवन के बारे में पता चला, मैनें उनसे ट्रीटमेंट लेना शुरू किया फिर कहीं जाकर मैं ठीक हो सका और आज एक फिट लाइफ जी रहा हूँ। ayurvedic treatment for proteinuria मेरी किडनी खराब होने से कारीब आठ साल पहले से मुझे शुगर की प्रॉब्लम रहने लाग गई थी। मेरे परिवार में पहले ये प्रॉब्लम किसी को भी नही थी और न ही मुझे पता कि मुझे शुगर हुआ तो हुआ कैसे। खैर, मैं शुरुआत से ही अपने शुगर लेवल को कण्ट्रोल करने के लिए कई सारी दवाएं खाने लग गया था और अपने खाने पीने पर भी काफी कण्ट्रोल रखता था। हाँ, कभी कबार मैं अपने परहेज थोड देता था, शायद इसी कारण मेरी किडनी खराब हुई थी। किडनी खराब होने से ...