गर्मी के मौसम में ठण्ड लग का बुखार आना, हो सकता है किडनी खराबी का संकेत
गर्मी के मौसम में
ठण्ड लग का बुखार आना, हो सकता है किडनी खराबी का संकेत
सर्दी के मौसम में ठण्ड लग कर बुखार आना एक आम समस्या
है| गर्मियों के मौसम में भी ठण्ड लग कर बुखार आना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन
गर्मियों में बार-बार ठण्ड लग कर बुखार आना साथ में उल्टी जैसी समस्या होना थोड़ा
अजीब होता है| आपको बता दें कि
किसी को ऐसा होता है तो इसके अर्थ यह हो सकता है कि किडनी में खराबी आ गई हो| क्योंकि लगातार ठण्ड लग कर बुखार आना और उल्टी होना
यह किडनी खराबी का एक लक्षण होता है| नमस्कार मेरा नाम सुजीत सिंह है और मैं विदिशा का रहने वाला हूँ| कुछ साल पहले डायबिटीज की वजह से मेरी किडनी में
खराबी आ गई थी| जिसके बाद मुझे
बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा| लेकिन समय रहते मुझे कर्मा आयुर्वेदा का पता चला जहां से मैंने इलाज़ लिया और
आज मैं पूरी तरह ठीक हूँ| जिसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन को दिल से धन्यवाद करता हूँ|
ayurvedic treatment for dialysis patients
मुझे डायबिटीज की समस्या थी जिसके कारण मेरी किडनी
में खराबी आ गई थी| शुरुआत में मुझे कोई खास समस्या समझ नहीं आई तो मुझे पता भी नहीं चला कि मेरी
किडनी खराब हो सकती है| मुझे सिर्फ ठण्ड लग कर बुखार होता था बार बार तो मैं डॉक्टर के पास से दवा ले
आता था| यह आम समस्या थी
तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब बुखार के साथ उल्टी भी होने लगी, पेट दर्द, कमर दर्द और सबसे बड़ी बात कि पेशाब जाने में तकलीफ महसूस हुई तब यह समस्या
कुछ अजीब सी लगी कि एक साथ इतनी परेशानी कैसे हो सकती है| जब मैं डॉक्टर के पास गया और उन्हें अपनी सारी समस्या
बता दी तो उन्होंने मुझे कुछ जांच करवाने के लिए कहा जिसकी रिपोर्ट आई तो मुझे पता
चला कि मेरी किडनी खराब हो गई है|
जब मेरा इलाज़ शुरू हुआ तो शुरूआती दौर में मुझे
दवाइयां दी लेकिन कोई फर्क न हुआ फिर डायलिसिस हुआ| डायलिसिस से मुझे कोई फर्क
नहीं पड़ रहा है अब तो मुझे कमजोरी भी होने लगी थी| मेरा शरीर बहुत कमजोर हो गया था जिसके बाद डॉक्टर के
कह दिया था कि ट्रांसप्लांट करवाना होगा| पर मैं ट्रांसप्लांट से बच गया क्योंकि मुझे समय पर कर्मा आयुर्वेदा के बारें
में पता चला| मुझे यूट्यूब के माध्यम
से कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला| मैं अपने एक मित्र के साथ दिल्ली गया जहां हम कर्मा
आयुर्वेदा अस्पताल पहुंचे|
वहाँ हमारी मुलकात डॉ. पुनीत धवन से हुई और उन्होंने
मेरी रिपोर्ट्स देखकर मुझसे मेरी सेहत संबधी कुछ सवाल किये| इसके बाद मेरा इलाज़
शुरू हुआ| मुझे उनके इलाज़ से 15 दिनों में फर्क लगना शुरु हुआ, अब मुझे पेशाब
सम्बन्धी तकलीफ कम थी और मुझे उल्टी भी नहीं हो रही थी| मैंने पूरा इलाज लिया
जिसके बाद आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन को दिल से
धनयवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे नया जीवन दिया|