आधे साल से ज्यादा चला डायलिसिस, लेकिन नहीं हुई किडनी ठीक
आधे साल से ज्यादा चला डायलिसिस, लेकिन नहीं हुई किडनी ठीक
नमस्कार, मेरा नाम श्रवण वर्मा है
और मैं मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। तीन साल पहले मीर किडनी हाई ब्लड
प्रेशर की वजह से खराब हो गई थी। किडनी के खराब होने की वजह से मुझे कई महीनों तक
डायलिसिस भी करवाना पड़ा था। मुझसे लगता बता था कि मैं इससे ठीक हो जाऊंगा, लेकिन
इससे मुझे कोई कोई आराम नहीं मिला। डायलिसिस से मेरी इतनी ज्यादा खराब हो चुकी थी
कि डॉक्टर जवाब दे चुके थे, लेकिन आज मैं एक दम स्वस्थ हूँ। क्योंकि मैंने समय
रहते डॉ. पुनीत धवन से आयुर्वेदिक उपचार लेना शुरू कर दिया था, जिससे मेरी किडनी
एक दम ठीक हो गई।
dr puneet dhawan karma ayurveda reviews
जब मेरी किडनी खराब होना शुरू हुई
तो अचानक से मेरी तबियत खराब रहने लग गई, मुझे शुरुआत में लगा कि ये सब मामूली सी
समस्याएँ हैं कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ उल्टा सभी
समस्याएँ बढती चली गई. मुझे आज भी याद है सबसे पहले मुझे पेशाब से जुड़ी समस्या
रहने लगी थी, जिमसे मुझे पेशाब कम आने लगा था, पेशाब करते हुए जलन होनी शुरू हो गई
थी, पेशाब का रंग पीले से लाल होता जा रहा था और पेशाब से बदबू भी आने लगी थी. मैं
पेशाब की समस्या को जब तक समझ पाता तब तक मेरे शरीर में काफी सूजन आने लग गई
थी. मेरे चेहरे पर, हाथों में और पैरों
में काफी सूजन आ चुकी थी, मुझे सबसे ज्यादा पैरों में सूजन से तकलीफ हो रही थी,
क्योंकि मैं इसकी वजह से चल नहीं पा रहा था. इन दिनों मेरा ब्लड प्रेशर पहले से भी
ज्यादा हाई रहें लगा था जिसकी वजह से मुझे दिन भर चक्कर आते रहते थे और खाना खाने
का बिलकुल भी दिल नहीं करता था. अगर मैं जबरदस्ती कुछ भी खाता था तो मुझे तुरंत ही
उल्टी आ जाती थी, मैं इन दोनों समस्याओं के कारण काफी कमजोर हो चूका था. मैंने घर
के आसपास से कई डॉक्टर्स से दवाएं भी ली, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला उल्टा समस्या
बढती चली गई.
karma ayurveda hospital review
एक दिन जब मेरी हालत काफी खराब हो
गई तो घर वालों ने मुझे एक बड़े हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया जहाँ जाते ही डॉक्टर
ने मुझे कई टेस्ट करवाने के लिए कहा. मैंने डॉक्टर के कहने पर सारे टेस्ट करवाए और
रिपोर्ट्स डॉक्टर को दिखाई। मेरी सारी रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर ने मुझे
बताया कि ब्लड प्रेशर हाई रहने की वजह से मेरी किडनी खराब हो चुकी है, जिसको ठीक करने
के लिए मुझे डायलिसिस करवाना होगा और किडनी ठीक करने का यही एक मात्र उपाय है। मैंने
डॉक्टर की सलाह मानते हुए और अपनी खराब हुई किडनी को ठीक करने के लिए दुसरे दिन से
ही डायलिसिस करवाना शुरू कर दिया, जिससे मुझे काफी तकलीफ तो हुई लेकिन मैंने ठीक
होने के लिए इसे सहन कर लिया. मैंने ठीक होने के लिए करीब आधे साल से भी ज्यादा
समय तक हर हफ्ते तीन बार डायलिसिस करवाया पर कोई फायदा नहीं मिला, उल्टा मेरी हालत
इतनी ज्यादा खराब हो गई कि मैं अपने मरने का इंतज़ार करने लग गया.
मेरी लगातार खराब होती हालत को
देखते हुए अब डॉक्टर मुझे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए कहने लगे थे, उनका
मुझे साफ़ कहना था कि अगर अब डायलिसिस छोड़ किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवाया तो मेरे
बचने की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के खर्चे की बात सुनकर
मैंने इस ऑपरेशन के लिए इंकार दिया, क्योंकि मेरे लिए इतना खर्च को उठा पाना काफी
मुश्किल था। मैं अब डायलिसिस करवाते-करवाते थक चूका था और अपने मरने का इंतज़ार
करने लगा था। इन्हीं दिनों मेरे एक दोस्त ने मुझे आयुर्वेदिक उपचार के बारे में
बताया, उसने
मुझे बताया कि दिल्ली में ही एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल है, जिसका नाम
कर्मा आयुर्वेदा है और वहां पर बिना डायलिसिस के ही किडनी को ठीक किया जाता है,
उसने मुझे के बार यहाँ जाने की सलाह दी। मैं कुछ ही दिनों में कर्मा आयुर्वेदा चला
गया और वहां पर डॉ. पुनीत धवन से मिला।
karma ayurveda kidney treatment reviews
मैंने डॉ. पुनीत धवन को अपनी
रिपोर्ट्स दिखाई, जिनको
देखने के बाद डॉ. पुनीत धवन ने मुझसे कहा कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा बस सही
टाइम पर दवाएं लेनी होगी और डाइट का खास ख्याल रखना होगा, इसी से मेरी किडनी बहुत
जल्द ही ठीक हो जायगी। मैंने घर जाते ही ठीक होने की उम्मीद में डॉ. पुनीत धवन की सभी
बात मानते हुए दवाएं लेनी शुरू कर दी और उनका दिया हुआ डाइट प्लान भी फॉलो करना
शुरू कर दिया. आयुर्वेदिक दवाएं लेने से मुझे कुछ ही महीनों में अपने अंदर काफी
सुधार नज़र आने लगे, जैसे पेशाब से जुड़ी समस्याएँ खत्म होने लगी, भूख लगने लगी,
ब्लड प्रेशर काबू में आने लगा और उल्टियाँ भी आनी बंद हो गई। मुझे महीने भर में ही
सारी समस्याओं से छुटकारा मिलने लगा और मैं कुछ ही महीनों में मेरी खराब हुई किडनी
एक दम ठीक हो गई, जिसकी मैं उम्मीद भी छोड़ चूका था. अगर आज मैं जिन्दा हूँ तो केवल
डॉ. पुनीत धवन के कारण, सच कहूँ तो ये मेरे लिए किसी भगवान से कम नहीं है.