हाई ब्लड प्रेशर बना किडनी खराब होने कराण
हाई ब्लड प्रेशर बना किडनी खराब होने कराण
नमस्कार, मेरा नाम आनंद है और मैं चंडीगढ़
का रहने वाला हूँ। दो साल पहले मेरी किडनी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से मुझे बहुत
साड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। मैंने अपनी खराब हुई किडनी को ठीक करने के
लिए कई महीनों तक डायलिसिस करवाया लेकिन मुझे कोई फायदा नहीं मिला। बल्कि इससे
मेरी तबियत और ज्यादा खराब हो गई और मेरा बचना काफी मुश्किल हो गया। फिर आखिर में
मुझे मेरे एक दोस्त ने डॉ. पुनीत धवन के चमत्कारी उपचार के बारे में बताया, जिसको मैंने
लिया तब कहीं जाकर मैं ठीक हो सका और आज एक दम स्वस्थ जीवन जी रहा हूँ।
Ayurveda or Allopathy – The most effective kidney failure treatment for humans
मुझे कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर
की समस्या थी, मैं इस
समस्या से छुटकारा पाने के लिए सही से दवाएं लेता था। दवाएं लेने से मुझे काफी
आराम भी मिलता था पर जिस दिन मैं दवा नहीं लेता था तो उस दिन मेरी हालत फिर से
खराब हो जाती थी। मैं ब्लड प्रेशर की दवाओं का आदि बन चूका था, लेकिन मैं अपने
खाने पीने में कोई खास बदलाव नहीं कर पा रहा था। दवाएं लेने पर भी कभी-कभी तो मेरा
ब्लड प्रेशर इतना ज्यादा बढ़ जाता था कि मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ता था। मैं
अपनी इस जिंदगी से परेशान हो चूका था,
इसलिए मैंने दवाएं खाना बंद कर दिया,
जिससे मेरी तबियत पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा।
फिर किडनी खराब होने से कारीब
महीना भर पहले मुझे पेशाब से जुड़ी हुई दिक्कत होने लगी, मुझे पेशाब
बहुत कम आने लगा और जब भी पेशाब आता मुझे काफी दर्द होने लगा। इन्हीं दिनों मेरे
शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन भी आने लगी और दवाएं लेने पर भी ब्लड प्रेशर काफी
हाई रहने लगा। मेरी लगातार खराब होती हालात को एखते हुए मेरे घर वालो ने मुझे
हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया,
जहाँ पर डॉक्टर ने मुझे कई सारे टेस्ट करवाने के लिए कह दिया। मैंने डॉक्टर की
बात मानते हुए उनके बताए हुए सारे टेस्ट करवा लिए और सारी रिपोर्ट्स डॉक्टर को
दिखाई।
मेरी रिपोर्ट्स को देखने के बाद
डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी किडनी खराब हो गई है इसी कारण मुझे ये सारी दिक्कतें
हो रही है। डॉक्टर ने मुझे आगे बताया कि अगर मुझे ठीक होना है तो मुझे जल्द से
जल्द डायलिसिस करवाना शुरू करना होगा। मैंने डॉक्टर की बात मानते हुए डायलिसिस
करवाना शुरू कर दिया, जिससे
मुझे कुछ दिन तो आराम महसूस हुआ लेकिन उसके बाद मुझे डायलिसिस से आराम मिलना बंद
हो गया। डायलिसिस से कोई आराम ना मिलने पर भी मैंने लागातार हफ्ते में तीन बार
डायलिसिस करवाया वो भी तीन महीने तक। एक दिन डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अब मुझे
डायलिसिस से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है अब आपको किडनी ट्रांसप्लांट करवा लेना
चाहिए ताकि आप जल्द ठीक हो सको। मैंने इस बारे में विचार करने के लिए कुछ समय
माँगा।
How Ayurveda can Cure Major Causes of Kidney Disease |
इसके कुछ दिनों बाद मेरे एक पड़ोसी
ने मुझे बताया कि दिल्ली में कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल है जहाँ पर बिना डायलिसिस
के ही खराब हुई किडनी को ठीक किया जाता है,
मुझे एक बार वहां जरूर जाना चाहिए। मैंने अपने पडोसी की बात मानते हुए दिल्ली
जाने का मन बना लिया। कुछ ही दिनों में मैं कर्मा आयुर्वेदा पहुँच गया जहाँ पर
मेरी मुलाकत डॉ. पुनीत धवन से हुई मैंने उनको आपनी साडी रिपोर्ट्स दिखाई। मेरी
रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉ. पुनीत धवन ने मुझे बताया कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा
बस समय पर आयुर्वेदिक दवाएं लेनी होगी और खाने पीने का खास ख्याल रखना होगा। मैंने
उनकी बात मानी और दवाएं लेनी शुरू कर दी,
बस फिर क्या था मैं कुछ ही महीनों में ठीक हो गया और आज मैं एक दम स्वस्थ जीवन
जी रहा हूँ।