रात के समय अधिक पेशाब लगना, किडनी खराबी का लक्षण हो सकता है
रात के समय अधिक पेशाब लगना, किडनी खराबी का
लक्षण हो सकता है
मुझे रात के समय
अधिक पेशाब लगती थी और दिन के समय पेशाब की मात्रा में कमी होती थी| मैंने इस बात
पर कभी विचार नहीं किया कि ऐसा क्यों होता है| लेकिन इस बात का परिणाम मुझे इस तरह
मिला कि मेरी किडनी खराब हो गई| जब मेरी किडनी में खराबी आई तो मुझे पहले कुछ खास
दिक्कतें नहीं हुई लेकिन बाद-बाद में मुझे शारीरिक रूप से कुछ परेशानियाँ होने
लगी| जिसके बाद मुझे डॉक्टर ने डायलिसिस के लिए कह दिया पर उसका कोई खास असर नहीं
हुआ| मैं डॉक्टर की ट्रांसप्लांट की बात मान लेता अगर मुझे कर्मा आयुर्वेदा के
बारें में पता नहीं चलता तो| मुझे जब कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला तो
मैंने बिना समय खराब किये यहाँ से इलाज़ लिया, जिसके बाद मैं ठीक हूँ| इसके लिए मैं
डॉ. पुनीत धवन जी का शुक्रिया करता हूँ|
नमस्कार मेरा नाम
पवन है और मैं झाँसी का रहने वाला हूँ| कुछ समय पहले मेरी किडनी में खराबी आ गई
थी, जिसका कारण मेरा अधिक तेल-मसाले वाला खाना था| मुझे इस बात का बिल्कुल भी पता
नहीं था कि मेरे ऐसे आहार के कारण मेरी किडनी में खराबी आ जाएगी| जब मेरी किडनी
में खराबी आई तो मुझे कुछ खास दिक्कत नज़र नहीं आई लेकिन कुछ समय से मुझे दिन के
समय पेशाब सही मात्रा में नहीं होती थी और रात के समय बहुत ज्यादा पेशाब होने लगी|
बाद में मुझे शरीर में कमज़ोरी जैसी समस्या हो गई और मुझे अक्सर पेशाब में जलन रहती
थी| लेकिन परेशानी तब ज्यादा बढ़ गई जब मुझे पेशाब में जलन लगातार होने लगी और साथ
ही मुझे पेशाब में खून भी नज़र आया| जिसके लिए मैं डॉक्टर के पास गया, जब मैंने
डॉक्टर को अपनी परेशानी बताई तब डॉक्टर ने मुझे टेस्ट के लिए कहा| उस टेस्ट की
रिपोर्ट आने के बाद मुझे पता चला कि मेरी किडनी में खराबी आ गई है|
मेरा किडनी का इलाज़
शुरू हुआ जिसमें शुरूआती दौर में दवा खाना था और खाने में खूब सारा परहेज करना था|
मुझे लगा ऐसा ही कुछ दिन चलेगा तो मैं ठीक हो जाऊंगा, लेकिन नहीं! ऐसा बिल्कुल
नहीं था| मेरी हालत थी कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही थी| जिसके बाद डॉक्टर ने
मुझे डायलिसिस के लिए कह दिया| जब मेरा डायलिसिस शुरू हुआ तब मुझे पता चला कि
किडनी का इलाज़ ऐसा भी होता है| अब मेरा डायलिसिस भी चल रहा था जिसके बाद मुझे दवा
भी खानी थी साथ ही मुझे खाने में परहेज भी करना था| लेकिन कोई फर्क नहीं था| फिर
मुझे यूट्यूब
के द्वारा कर्मा आयुर्वेदा का पता चला, जिसके बाद मैंने सोचा कि ठीक बार यहाँ से
इलाज़ लेता हूँ, शायद आराम मिल जाए|
मैंने
कर्मा आयुर्वेदा से इलाज़ लिया और आज मैं ठीक हूँ| कर्मा आयुर्वेदा में इलाज़ केवल
दवाइयों से किया जाता है| मेरा इलाज़ डॉ. पुनीत धवन जी ने किया जिन्होंने मुझे कहा
समय पर दवा खाएं और खाने में परहेज करें| मैंने डॉक्टर की सारी बातें मानी और आज
मैं ठीक हूँ इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन जी का शुक्रिया करता हूँ जिन्होंने मुझे
नया जीवन दिया|