ठण्ड लग कर बुखार के साथ उल्टी भी होने लगे तो ना करें अनदेखा
ठण्ड लग कर बुखार के साथ उल्टी भी होने लगे तो ना
करें अनदेखा
जब मेरी किडनी में खराबी आई तो मुझे लगता
था कि मेरी किडनी में अपने आपसे ही खराबी आ गई है| कोई भी तकलीफ ज्यादा गंभीर तब
हो जाती है जब हम उसको अनदेखा कर देते हैं| जैसा मैंने किया और उसकी सजा भी मुझे
मिल गई| मेरी किडनी में खराबी आ गई थी जिसके कारण मुझे शरीर में कई सारी
परेशानियों को झेलना पड़ा| जब मैंने किडनी का इलाज़ लिया तब मुझे डायलिसिस के दर्द
को भी झेलना पड़ा जिसके बाद तो मैंने जीने की उम्मीद ही छोड़ दी थी| तभी मुझे सोशल
मीडिया के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला और मैंने यहाँ से इलाज़
लिए| कर्मा आयुर्वेदा के इलाज़ में मानो जादू है| मैं अब ठीक हूँ इसके लिए डॉ.
पुनीत धवन जी को शुक्रिया|
best kidney failure prevention and treatment - prevention of kidney disease
नमस्कार मेरा नाम अनिरुद्ध है और मैं
गुजरात का रहने वाला हूँ| मुझे हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी थी इसके अलावा मुझे कभी
कोई दिक्कत नज़र नहीं आई| लेकिन कुछ समय से मुझे पेशाब में जलन और दर्द महसूस हो
रहा था| लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया, फिर मुझे ठण्ड लग कर बुखार आया तो मैंने बुखार
की दवा खुद से ही खा ली| बुखार ठीक हो गया इसलिए मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया| फिर
मुझे बुखार के साथ साथ उल्टी भी हुई तो मैंने फिर एक गलती कि, दवा ले ली| अब मुझे
बुखार और उल्टी के साथ पेशाब से जुड़ी तकलीफ भी होने लगी जिसके बाद मैं डॉक्टर के
पास गया और उन्हें अपनी परेशानी बता दी| जिसके बाद डॉक्टर ने मेरे कुछ टेस्ट करवाए
और पता चला कि मेरी किडनी खराब हो गई| मैं कुछ हैरान था कि ऐसा कैसे हो सकता है तब
डॉक्टर ने बताया कि ब्लड प्रेशर का अधिक होना भी किडनी को खराब कर देता है|
इसके बाद मेरा इलाज़ शुरू हुआ जिसमें डॉक्टर
ने दवा दी और खाने में कई परहेज बता दिए| लेकिन मुझे दवा से कोई फर्क नहीं पड़ रहा
था जिसके बाद डॉक्टर ने मुझे डायलिसिस के लिए कह दिया, जब मेरा डायलिसिस शुरू हुआ
तो पहले मेरा डायलिसिस 15 दिन में एक बार होता था लेकिन इससे जब आराम नहीं हुआ तब मेरा
डायलिसिस हफ्ते में एक बार होने लगा| मुझे अब शरीर में इतनी सारी परेशानियाँ हो गई
कि जिसकी कोई हद नहीं थी| अब मुझे शरीर में दर्द, सुजन और थकान जैसी समस्या हो रही
थी| मेरी हालत में कोई सुधार नहीं था| मैंने सोचा अब मैं ठीक नहीं हो पाउँगा, फिर
मुझे यूट्यूब के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला| मैं अपने बड़े
भाई के साथ कर्मा आयुर्वेदा पहुंचा|
हमारी मुलाकात डॉ. पुनीत धवन जी से हुई
उन्होंने मेरी रिपोर्ट्स देखी और मुझसे कुछ सवाल किये| फिर मेरा इलाज़ शुरू हुआ
जिसमें मुझे समय पर दवा खाना था और खाने में परहेज करना था| मैंने डॉक्टर की कही
सभी बातों को माना और इसके बाद मुझे फर्क लगने लगा| आज मैं ठीक हूँ इसके लिए डॉ.
पुनीत धवन जी को धन्यवाद|